बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवेंट में जाना किया कैंसिल
Kareena Kapoor Work Commitments: बेस्टफ्रेंड्स मलाइका और अमृता अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना कपूर इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी हैं. करीना ने अपना काम भी पोस्टपोन कर दिया है.
![बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवेंट में जाना किया कैंसिल Kareena Kapoor postponed her work commitments following BFFs Malaika arora father demise बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवेंट में जाना किया कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/eb5a746b17902fbaddfccd2733853d1a1726112823132355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Work Commitments: मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद से हर कोई शॉक्ड है. मलाइका के पिता ने घर की छत से कूदकर जान दी है. जिसके बाद से मलाइका का पूरा परिवार सदमे में है. मलाइका और उनकी बहन अमृता दोनों को संभालने के लिए उनके दोस्त उनके साथ हैं. जैसे ही पिता के निधन के बारे में दोनों बहनों को पता चला था वो तुरंत घर आ गई थीं. इस दौरान उनकी बेस्टफ्रेंड करीना कपूर उनके साथ खड़ी नजर आईं. बेस्टफ्रेंड्स का साथ देने के लिए करीना ने अपने काम को भी पोस्टपोन कर दिया है.
करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करीना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं. अब जैसे ही उनकी दोस्त मुश्किल में फंसी हैं उन्होंने अपना सारा काम छोड़कर उनका साथ देने का फैसला किया है.
काम किया पोस्टपोन
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर ने कुछ दिनों तक अपने काम को पोस्टपोन कर दिया है. करीना ने ये फैसला बेस्टफ्रेंड मलाइका और अमृता के पिता के निधन के बाद लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक करीना को आज मुंबई में एक इवेंट अटेंड करना था लेकिन अब करीना की टीम ने उसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.
करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा चारों ही बहुत अच्छी दोस्त हैं. हमेशा एक-दूसरे के मुश्किल समय में साथ में खड़ी रही हैं. हर खुशी के मौके पर भी ये चारों दोस्त साथ में नजर आती हैं.
बता दें जैसे ही मलाइका के पिता के निधन की खबर सामने आई थी तभी करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ मलाइका के घर पहुंच गई थीं. वहीं करिश्मा भी दोस्तों के साथ खड़े रहने के लिए तुरंत आ गई थीं. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान, बेटा अरहान खान, अर्जुन कपूर और अरबाज की फैमिली भी मलाइका के घर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: बच्चे होने के बाद इस लीड एक्ट्रेस को मिल रहे 'भाभी' के रोल, अब ऐसे काट रही अपनी जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)