कातिलाना अंदाज में रैंप पर उतरीं करीना कपूर खान, बन गईं शो स्टॉपर
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के साथ ही करीना मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आईं.
![कातिलाना अंदाज में रैंप पर उतरीं करीना कपूर खान, बन गईं शो स्टॉपर kareena kapoor ramp walk in manish malhotra designer outfits कातिलाना अंदाज में रैंप पर उतरीं करीना कपूर खान, बन गईं शो स्टॉपर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/26181717/kareena-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के साथ ही करीना मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ था.
सफेद रंग के इस लहंगे में करीना बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं रैंप पर वॉक करते हुए भी करीना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही लूट रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर खान कातिलाना अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं.
फिटनेस फ्रीक करीना ने मां बनने के कुछ ही महिनों बाद फीगर मेंनटेन करने के लिए जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया था. इन दिनों वो शूटिंग और फिटनेस के साथ साथ बेटे तैमूर का भी पूरा ध्यान रख रही हैं. शनिवार को केनिया की राजधानी नारोबी के फैशन शो में उन्होंने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया.
Everything goes still when she walks on the mirror ramp...#kareenakapoorkhan looking angelic in #manishmalhotra ... #showstopper #fashionshow @manishmalhotra05 @mmalhotraworld #kenya #nairobi #fashionshow A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on
शो-स्टॉपर बनीं करीना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए हुए है. फैंस इन तस्वीरों पर लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने अभी तक सोशल मीडिया से दूरियां बनाई हुईं हैं लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर उनका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसके साथ ही सभी को प्रेग्नेंसी के बाद उनकी आने वाली पहली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' पर भी सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और स्वारा भास्कर भी धमाल मचाती नजर आने वाली हैं.
The Queen herself !!! Kareena Kapoor Khan 😍😍😍😍 A post shared by Makeup Artist Puneet B Saini (@puneetbsaini) on
@poonamdamania @manishmalhotra05 @puneetbsaini @Nairobi Kenya 👌😍 A post shared by पुरशोतम हंस✨✨✨✨🌟 (@pompyhans) on
Forever my muse the very beautiful #kareenakapoorkhan #magical on the mirror ramp #manishmalhotraworld @mmalhotraworld #manishmalhotraxnairobi A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)