Kareena Kapoor On Boycott Trend: पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों को बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से कई बड़े बजट की बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं और फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बीजेपी कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बारे में 'अनावश्यक टिप्पणी' करने से परहेज करने की नसीहत दी थी. जिसके बाद तमाम स्टार्स अब इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी बॉयकॉट ट्रेंड पर कोलकाता में एक इवेंट के दौरान अपना रिएक्शन दिया.
अगर फिल्में नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा
बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर ने फिल्मों के बायकॉट और कैंसिल कल्चर के बढ़ते ट्रेंड पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं.’ कोलकाता में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, "अगर ऐसा होता है, तो हम एंटरटेन कैसे करेंगे, आपकी लाइफ में एंजॉय और खुशी कैसे होगी, जो मुझे लगता है कि हर किसी को चाहिए. अगर फिल्में नहीं होंगी तो मनोरंजन कैसे होगा."
'लाल सिंह चड्ढा' भी बायकॉट ट्रेंड का हुई थी शिकार
बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" भी बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ गई थी. सोशल मीडिया के एक वर्ग ने आमिर खान के 2015 के एक इंटरव्यू के बाद फिल्म के बायकॉट का आह्वान किया था. इंटरव्यू में आमिर खान को यह कहते हुए सुना गया था कि उनकी पत्नी किरण राव ने भारत में "बढ़ती असहिष्णुता" के कारण देशों से मूव करने का सुझाव दिया था.
करीना कपूर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट न करने की अपील की थी
करीना कपूर ने उस समय भी बायकॉट ट्रेंड को लेकर कहा था, "फैक्ट ये है कि उन्हें इस फिल्म का बहिष्कार नहीं करना चाहिए, यह इतनी खूबसूरत फिल्म है. और मैं चाहती हूं कि लोग मुझे और आमिर (खान) को स्क्रीन पर देखें. हमने इतना लंबा इंतजार किया. इसलिए, प्लीज इस फिल्म का बॉयकॉट न करें, क्योंकि यह वास्तव में अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है.” बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट हाल के सालों में बढ़ा है. पिछले साल, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी कई बड़ी-फिल्में ऑनलाइन बायकॉट कैंपेन की वजह से प्रभावित हुईं थीं.
‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग' को लेकर फिल्म के बायकॉट की हुई मांग
हाल ही में, कई लोगों ने ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग पर आपत्ति जताई है. कुछ ने दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर आलोचना की और कहा कि ये गाना 'धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.' इसके बाद फिल्म मेकर्स और कास्ट के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की गई हैं. बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने पहले कहा था कि यह सॉन्ग एक 'गंदी मानसिकता' को दर्शाता है, यहां तक कि फिल्म का टाइटल भी 'आपत्तिजनक' बताया था.