करीना कपूर की वजह से फरदीन खान को मिली थी फिल्म 'देव', एक्टर ने सालों बाद शुक्रिया किया अदा
20 Years Of Dev: फरदीन खान और करीना कपूर की फिल्म देव को 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के 20 साल पूरे होने पर फरदीन खान ने पोस्ट शेयर किया है.
![करीना कपूर की वजह से फरदीन खान को मिली थी फिल्म 'देव', एक्टर ने सालों बाद शुक्रिया किया अदा kareena kapoor recommended fardeen khan name for dev shares post on 20 year of film करीना कपूर की वजह से फरदीन खान को मिली थी फिल्म 'देव', एक्टर ने सालों बाद शुक्रिया किया अदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/a5a85505077c5936a84211f3dd00d0aa1718161844321355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fardeen Khan Thank Kareena Kapoor: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीरीज से फरदीन खान ने लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है. हीरामंडी में फरदीन के काम की काफी तारीफ भी हो रही हैं. वहीं वापसी के बाद फरदीन खान ने करीना कपूर का शुक्रिया अदा किया है. फरदीन ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक देव भी है. इस फिल्म को हाल ही में 20 साल पूरे हुए हैं और फिल्म के 20 साल पूरे होने पर फरदीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में फरदीन ने बताया है कि कैसे करीना कपूर की वजह से उन्हें ये रोल मिला था.
देव में फरदीन खान के साथ करीना कपूर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. फरदीन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रील शेयर की है. उन्होंने देव में अली नाम का किरदार निभाया था.
करीना को कहा शुक्रिया
फरदीन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- देव के 20 साल. ये करीना कपूर के साथ मेरी तीसरी फिल्म थी. उन्होंने इस रोल के लिए मेरी सिफारिश की थी और मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा. अमिताभ बच्चन और ओम पुरी जैसे दिग्गजों के साथ एक फिल्म के लिए गोविंद निहलानी का साइन किया जाना किसी भी एक्टर के लिए बहुत बड़ा सपोर्ट था. गोविंदजी का बहुत सम्मान किया जाता था और वे अपने डायरेक्शन और दमदार कहानी कहने के लिए जाने जाते थे.
View this post on Instagram
फरदीन ने आगे लिखा-इस रोल ने मुझे एक ऐसी फिल्म पर काम करने का मौका दिया जो मीनिंगफुल थी, जो उस समय मुश्किल था. लेकिन देव से मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि अमितजी के साथ स्क्रीन शेयर करना था, एक ऐसे एक्टर जिन्हें मैं अपना आदर्श मानता हूं. उनके जीवन और सबसे अद्भुत करियर ने इंडियन सिनेमा पर गहरा प्रभाव डाला है और न केवल मुझ पर बल्कि हर भारतीय पर एक अमिट छाप छोड़ी है. यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर, एक सच्चा सम्मान और उनके साथ काम करने का सौभाग्य था, जिसने इसे मेरे करियर के हाइलाइट्स में से एक बना दिया.
बता दें फरदीन खान करीना कपूर के साथ फिदा और खुशी में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने 14 साल बाद कमबैक किया है. वो जल्द ही विस्फोट, खेल खेल में जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)