प्रेग्नेंसी के दौरान कैसी थी करीना कपूर की सेक्स लाइफ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, पति सैफ के व्यवहार को लेकर भी कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी बुक लॉन्च होने के मौके पर कहा कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब उनकी सेक्स ड्राइव कमजोर हो रही थी. इस दौरान सैफ अली खान ने उन्हें काफी सपोर्ट किया.
![प्रेग्नेंसी के दौरान कैसी थी करीना कपूर की सेक्स लाइफ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, पति सैफ के व्यवहार को लेकर भी कही ये बात Kareena Kapoor revealed her husband saif ali khan support her during the pregnancy प्रेग्नेंसी के दौरान कैसी थी करीना कपूर की सेक्स लाइफ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, पति सैफ के व्यवहार को लेकर भी कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/c5307b7e7a3ac22964a387da8ccf2f8e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. उनके दो बेटे- तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं. उन्होंने अपनी पहली किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' के लॉन्च इवेंट पर करण जौहर के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी और कई मामलों पर बात की.
इस बातचीत के दौरान, करण जौहर ने करीना कपूर खान से प्रेग्नेंसी होने पर उनकी सेक्स ड्राइव के नुकसान के बारे में बात की और इस बारे में सैफ अली खान की समझदारी पर बात की.
करण जौहर ने करीना कपूर खान से पूछा,"आपने खुद इस बारे में बात की कि आपने अपनी सेक्स ड्राइव कैसे खो दिया और आपके पति उन दिनों बहुत समझदारी से आपका साथ दे रहे थे. एक महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स लाइफ को घेरने वाली कौन सी धारणाएं हैं और बतौर महिला खुद कैसे फील करती हैं?"
सेक्स का मूड नहीं होता
इस पर करीना कपूर खान ने कहा कि ऐसे समय में पुरुष का साथ देना बहुत जरूरी है और महिला पर सुंदर दिखने या उसे कम महसूस कराने के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए.
करीना कपूर ने कहा,"लोग बस ऐसा महसूस करते हैं ... जब आप प्रेग्नेंट होती हैं, तो उन्हें इस तरह (सेक्स) के मूड, भावनाओं, भावनाओं का एहसास नहीं होता है कि आप वास्तव में अपने बारे में क्या महसूस करते हैं."
View this post on Instagram
सैफ इस तरह देते थे साथ
करीना कपूर खान ने आगे कहा,"यह बहुत जरूरी है. कुछ दिन, मैं सुपर अमेजिंग और सेक्सी महसूस करूंगी, 'हे भगवान, मैं इस पेट के साथ बहुत हॉट दिख रही हूं' और मुझे अमेजिंग लग रहा है और मैं सैफ से कहूंगी कि या वह कहेंगे- तुम सुंदर दिख रही हो."
ये भी पढ़ें-
अपनी जांघों को लेकर कॉम्प्लैक्सिटी फील करती थीं मुमताज, फिरोज खान के कहने पर पहनी थी बिकिनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)