जब करिश्मा कपूर के इस फैसले के खिलाफ थी फैमिली, करीना ने खुद सुनाया था बहन का दर्द
Kareena On Karisma Career: करिश्मा कपूर को फिल्मों में आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है. करिश्मा कपूर खानदान की पहली ऐसी लड़की हैं, जो फिल्मों में आई थीं. उनके स्ट्रगल के बारे में करीना ने बात की थी.
Kareena Kapoor On Karisma Kapoor Career: करिश्मा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में तब कदम रखा था, जब वे महज 17 साल की थीं. करिश्मा फिल्मों में काम करने वालीं कपूर खानदान की पहली लड़की थीं. कपूर परिवार करिश्मा के फिल्मों में आने के खिलाफ था. वे नहीं चाहते थे कि करिश्मा फिल्मों में काम करें. जब करिश्मा ने अपने घरवालों को बताया कि वे अभिनेत्री बनना चाहती हैं, तो कई फैमिली मेंबर्स उनके इस फैसले के खिलाफ थे. इस बात का खुलासा खुद करीना कपूर ने किया था. करीना ने एक चैट शो में यह बात बताई थी.
करीना ने किया खुलासा
करीना ने कॉफ़ी विद करण में कहा था, "करिश्मा के इस फैसले को परिवार ने किसी ने सपोर्ट नहीं किया था. केवल मां बबीता ही साथ खड़ी हुई थीं. मैं अपनी बहन और मां को काफी स्ट्रगल करते हुए देखा. मैंने करिश्मा को मां के सामने कई बार रोते हुए भी देखा". वो कहती थीं कि वो हीरोइन नहीं बन पाएंगी क्योंकि सब उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे. हालांकि परिवार की बंदिशों को दरकिनार करते हुए एक्ट्रेस ने साल 1991 में आई फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. करिश्मा खुद भी फिल्मों में आने के अपने संघर्ष पर कई बार बात कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
करिश्मा ने फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं अपने दादा जी राज कपूर के साथ राम तेरी गंगा मैली के सेट पर पहली बार गई थी तभी मुझे एहसास हो गया था कि मुझे हीरोइन बनना है. मुझे सेट्स, कैमरा और लाइट्स बहुत पसंद आये थे. तब मैंने फैसला कर लिया था कि मुझे एक्टर बनना है और अपने परिवार की विरासत को आगे ले जाना है". काफी उतार-चढ़ाव देखने के बाद करिश्मा ने आखिरकार फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही ली. उन्हें कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, फिजा, जुबैदा, साजन चले ससुराल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों देखा गया है.
ये भी पढ़ें: आर्यन की ड्रग्स कॉन्ट्रोवर्सी पर क्यों खामोश थे शाहरुख ख़ान, अब सामने आई असली वजह