बॉलीवुड की बेबो ने सौतेली मां के 'टैग' पर खुलकर बात की है. करीना कपूर वैसे भी अपने साफ और सपाट जवाब के लिए जानी जाती हैं. चाहे बात सैफ अली खान से उनके संबंधों को लेकर हो या फिर निजी जीवन से जुड़े अन्य राज. उन्होंने सवालों से कन्नी नहीं काटी बल्कि हमेशा बेलाग और स्पष्ट जवाब ही दिया है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे पता चलता है कि करीना कपूर को सौतेली मां होने पर कैसी टिप्पणियों का सामना करना पड़ता होगा.


अपने एक हालिया इंटरव्यू में करीना कपूर ने खुलासा किया "लोग 'सौतेली' मां के टैग का इस्तेमाल नकारात्मक संदर्भ में करते हैं. ऐसे लोगों को मेरी सलाह है कि उन्हें थोड़ा ज्यादा सकारात्मक तरीके से इस शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि सौतेली मां और सौतेली बेटी के बीच दोस्ताना रिश्ते भी हो सकते हैं." करीना कपूर से जब ये सवाल किया गया कि सैफ अली खान से शादी कर सौतेली मां बनने पर लोगों की तरफ से कैसे व्यवहार का सामना करना पड़ा ? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं अपनी जिंदगी को उस तरह नहीं देखती जैसा मैं नहीं चाहती हूं कि दूसरे लोग भी इसी तरह समझें. हां अगर आप सौतेली मां का शब्द बोल रहे हैं तो कम से कम सही तरीके से बोला जाना चाहिए. क्योंकि इसके साथ नकारात्मक छवि जुड़ी हुई होती है."


करीना कपूर, इरफान खान के साथ फिल्म का हिस्सा बनने पर काफी गौरवान्वित हैं. उनका कहना है कि फिल्म में छोटा किरदार होते हुए भी इरफान खान के साथ काम करने का मौका नहीं चूकना चाहती थीं. फिल्म में सीन चाहे छोटा हो बड़ा, ये बात नहीं होती बल्कि बतौर कलाकार जब आप एक अच्छी फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलता है. करीना इरफान के साथ अगली बार काम करने का मौका मिलने पर निश्चित नहीं हैं. उनके मुताबिक दोनों अलग तरह के कलाकार हैं. दोनों एक ही तरह की फिल्में नहीं करते.