'सैफ देश की जनसंख्या में पहले ही काफी योदगान दे चुके हैं', करीना कपूर ने क्यों दिया ऐसा बयान, जानें सच्चाई
Kareena Kapoor Pregnancy : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) वैसे तो किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन इन दिनों वो बड़ी मज़ेदार वजह से चर्चा में हैं.
!['सैफ देश की जनसंख्या में पहले ही काफी योदगान दे चुके हैं', करीना कपूर ने क्यों दिया ऐसा बयान, जानें सच्चाई Kareena Kapoor Roast husband Saif Ali Khan On Third Pregnancy News 'सैफ देश की जनसंख्या में पहले ही काफी योदगान दे चुके हैं', करीना कपूर ने क्यों दिया ऐसा बयान, जानें सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/c39958a889521a3332082d424487e90d1658327501_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Third Pregnancy : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) वैसे तो किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन इन दिनों वो बड़ी मज़ेदार वजह से चर्चा में हैं. अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर करीना कपूर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, हालांकि तीसरी प्रेग्नेंसी का सच बताते हुए करीना ने एक पोस्ट शेयर कर दिया है और सबके कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. लेकिन इन कयासों का सच बताते हुए करीना ने अपने पति सैफ अली खान की ही खिंचाई कर दी. करीना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. पूरा माचरा क्या है हम आपको बताते हैं?
इस फोटो से शुरू हुआ चर्चा...
दरअसल, बीते दिनों करीना की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें सैफ और अपने एक दोस्त के साथ नज़र आ रही थीं. इस फोटो में करीना कपूर का पेट अलग से दिख रहा था जिसके बाद लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि करीना तीसरी बार मां बनने जा रही हैं, हालांकि करीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये साफ कर दिया कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबर झूठी है. अपने पोस्ट में करीना ने सैफ के लिए कुछ ऐसा भी कह दिया जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
'सैफ पहले से ही बहुत योगदान दे चुके हैं...'
अपने पोस्ट में करीना ने लिखा, 'ये पास्ता और वाइन है दोस्तों...शांत रहिए, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. उफ्फफफफप!!! सैफ का कहना कि उसने पहले ही देश की जनसंख्या में अपना काफी योगदान दे दिया हैं.एंजॉय करिए' . इसे साथ करीना ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई है.
आपको बता दें कि करीना कपूर ने कुछ समय पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम है जेह. वहीं करीना और सैफ के दो बच्चे हैं तैमूर अली खान और जेह. जब्कि सैफ के चार बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान जो सैफ और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बच्चे हैं.
Money Laundering Case: PADMAN की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, 31 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)