Kareena Kapoor's Bridal Look: जब सैफ और करीना पहली बार एकसाथ फिल्म ‘LOC कारगिल’ कर रहे थें, तो दोनों को नहीं पता था कि वो एक दिन एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लेंगे. 2012 में जब इस कपल ने निकाह की, तो सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. वहीं इस शादी ने सेलिब्रिटी वेडिंग का स्टैंडर्ड भी बढ़ा दिया था.
आज के मॉडर्न ज़माने में होने वाली शादियों में आधुनिकता के साथ पुरानी रिवाजों का परफेक्ट मिक्सचर देखने को मिलता है. कुछ ऐसी ही रॉयल वेडिंग साल 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान की हुई थी. यह निकाह इतना रॉयल था कि इसकी चर्चा आज भी होती है.
आज एकबार फिर करीना कपूर की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. इसकी वजह है वो शरारा जो उन्होंने अपनी निकाह में पहना था. करीना कपूर ने अपनी निकाह के लिए सासू मां शर्मिला टैगोर के ब्राइडल शरारा को चुना था. रस्ट ऑरेंज कलर का कुर्ता, गोल्ड की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला मैचिंग दुपट्टा और मिंट-ग्रीन बॉर्डर के साथ शरारा करीना कपूर के वेडिंग आउटफिट को परफेक्ट लुक दे रहा था. इस शरारा को मॉडर्न लुक देने के लिए डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी कलाकारी दिखाई थी.
लेकिन क्या आपको पता है कि शर्मिला टैगोर का ये शरारा असल में उनकी भी सासू मां यानी कि ‘भोपाल की बेगम’ का था? इस बात की जानकारी शर्मिला टैगोर की बड़ी बेटी सबा अली खान और डिज़ाइनर ऋतु कुमार ने दी थी. सबा ने अपनी दादी साजिदा सुल्तान, मां शर्मिला टैगोर और भाभी करीना कपूर खान की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें तीनों एक ही ब्राइडल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में सबा ने अलग-अलग कैप्शन दिए थे. जिसमें उन्होंने पहली तस्वीर में लिखा था, “बेगम सजदा सुल्तान, मेरी दादी.
यह भी पढ़ें
Ajay Devgan New Look: काफी बदले-बदले दिखे अजय देवगन, क्या Rudra में देखने को मिलेगा ऐसा Dapper Look?
अजय देवगन के साथ फिर दिखेंगी रकुल प्रीत, Thank God फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी एंट्री