Kareena Kapoor Celebrated Halloween Day: 31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन डे मनाया जाता है. भारत में भी इस त्योहार का ट्रेंड बढ़ गया है और बॉलीवुड में भी इसका खूब चलन है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने बेटे तैमूर के साथ हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए हैलोवीन डे सेलिब्रेशन की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ सैफ अली खान और इवेंट मैनेजर भी पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
तैमूर के लुक ने खींचा ध्यान
करीना कपूर ने जो फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है उसमें वे व्हाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. वहीं सैफ अली खान ब्लैक कुर्ते के साथ व्हाइट धोती पहने नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि सैफ अली खान कॉटन कैंडी के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं तस्वीर का सबसे अट्रैक्टिव पार्ट उनके बेटे तैमूर का लुक है. तैमूर ने हैलोवीन डे के लिए स्केलेटन ड्रेस पहना है और फेस पर पेंट भी करवाया है जिसमें वे बेहद क्यूट लग रही हैं. इस पोस्ट के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- 'किड्स फेवरेट.'
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द 'द बकिंघम मर्डर्स' में दिखाई देंगी. इसके अलावा वे 'सिंघम 3' और 'द क्रू' में भी नजर आएंगी. 'द क्रू' में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, तब्बू और कृति सैनन भी स्क्रीन शेयर करेंगे.