Kareena-Saif On Taimur Controversy: पॉपुलर कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान पर इनडायरेक्टली निशाने पर लिया था. उन्होंने कपल को बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब तैमूर के नाम को लेकर विवाद हुआ हो. जब करीना-सैफ ने बेटे का नाम रखा था तब भी इसे लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. सालों बाद करीना ने इस विवाद को लेकर रिएक्ट किया था और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.


तैमूर विवाद पर करीना कपूर और सैफ ने दिया था ऐसा जवाब
करीना कपूर ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को 2016 में जन्म दिया था और नाम सामने आते ही विवाद हो गया था. हालांकि सैफ और करीना ने उस वक्त कुछ नहीं बोला था. सालों बाद करीना कपूर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने दादा जी के सीख की बात बताई.


करीना ने मिस मालिनी को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान करीना ने कहा था- 'मेरे दादाजी हमेशा हमसे कहते थे कि हकीकत ये है कि लोग तुम्हारे बारे में बात करेंगे. अब चाहे अच्छी हो या बुरी, लेकिन वो तुम्हारे बारे में ही बात कर रहे हैं. अगर आप सुपरस्टार बनना चाहते हैं तो आपको इसे सीरियसली लेना होगा. वरना ये जगह आपके लिए नहीं है. तुम्हें पत्थर दिल होना पड़ेगा.'



करीना कपूर ने कबूल किया कि बेटे के नाम पर हुई कंट्रोवर्सी ने उन्हें काफी परेशान किया था. करीना ने कहा था, 'मुझ पर इसका गहरा असर पड़ा कि लोग तैमूर के नाम के बारे में बात कर रहे थे. तैमूर को तो अंदाजा भी नहीं है कि उसके नाम को लेकर इतना ड्रामा चल रहा है. हालांकि उसे लोगों से बहुत प्यार भी मिला, लोग उनमें इतनी दिलचस्पी रखते थे.'


इस दौरान करीना ने सैफ अली खान के रिएक्शन को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया था, 'सैफ इस बारे में बहुत कंफर्टेबल और शांत थे. उनका कहना था कि हमें शांत रहने की जरूरत है और हमें रिलैक्स रहने की जरूरत है.'


'ट्रोलिंग मुझे बहुत ही भयावह लगती है'
इससे पहले भी द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने तैमूर और जहांगीर के नाम को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'सच कहूं तो तैमूर और जहांगीर, ये वो नाम हैं जो हमें पसंद थे. ये दोनों नाम हमें बहुत खूबसूरत लगे. लोग बच्चों को क्यों ट्रोल करेगें, ये बहुत अजीब बात है. ट्रोलिंग मुझे बहुत ही भयावह लगती है लेकिन मुझे इसमें नहीं पड़ना. मैं अपनी अपनी निजी लाइफ को ट्रोलर्स के नजरिए से नहीं देखती.'



सैफ अली खान ने भी दिया था जवाब
वहीं सैफ अली खान ने भी अपने बेटे का नाम तैमूर रखने पर हो रहे विवाद पर बात की थी. मुंबई मिरर के मुताबिक सैफ ने कहा था- 'तुर्किश शासक का नाम तिमूर (Timur) था और मेरे बेटे का तैमूर है. हालांकि, दोनों एक ही शब्द से आया है, लेकिन एक नाम नहीं है.' सैफ ने आगे कहा था कि उन्हें लगता है कि फिल्मों की तरह ही उन्हें बेटे का नाम रखते हुए डिस्क्लेमर देना चाहिए था. उन्हें बताना चाहिए था कि-'इस नाम का किसी भी जिंदा या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है.'


कुमार विश्वास ने किया था विवादित कमेंट
बता दें कि कुमार विश्वास ने हाल ही में अपने एक इवेंट में कहा था- 'अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हम बनाएंगे और हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं. इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम. रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला.'






'इसे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे'
कुमार विश्वास ने कहा था- 'जिस बद्तमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए. और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, इसे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है.' 


ये भी पढ़ें: Thriller Films On OTT: गैंगस्टर-थ्रिलर मूवीज के हैं शौकीन, तो आज ही ओटीटी पर देख डालें ये फिल्में