फिर एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर से टकराए शाहिद कपूर, तस्वीरें देख फैंस को आई ‘जब वी मेट’ की याद, बोले - ‘जोड़ी बेस्ट थी’
Kareena-Shahid Viral Pics: धीरू भाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल के एनुअल फंक्शन से शाहिद कपूर और करीना कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसे देख फैंस भी काफी खुश नजर आए.
Shahid Kapoor Kareena Kapoor Viral Pics: मुंबई में बीती रात यानि 20 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स अपने बच्चों का हौंसला बढ़ाने पहुंची. वहीं इस जश्न में शाहिद कपूर और करीना कपूर भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे. जो इवेंट में साथ-साथ बैठे नजर आए. अब दोनों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खासी सुर्खियां बटोर रही हैं. तस्वीर देख यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
एनुअल फंक्शन से करीना-शाहिद की तस्वीरें हुई वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में नजर आ रहा है कि करीना कपूर फंक्शन में आगे की तरफ बैठी हुई है और शाहिद कपूर उनके पीछे वासी सीट पर बैठे हैं. दोनों स्माइल के साथ बच्चों की परफोर्मेंस एंजॉय करते दिखे. बेबो जहां फोटो में रेड और ब्लैक ड्रेस में नजर आई. वहीं शाहिद डेनिम शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन फोटोज ने सनसनी मचा दी है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने तस्वीरों पर किए ऐसे-ऐसे कमेंट
शाहिद और करीना की इन वायरल तस्वीरों पर अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, “दोनों ऑकवर्ड लग रहे हैं और इन्हें एक दूसरे की मौजूदगी का पता है.” दूसरे ने लिखा, “गीत आदित्य.” एक और न लिखा, “जब वी मेट..” इसके अलावा एक ने तो ये तक कह डाला कि, “ काश ये दोनों एक-दूसरे से शादी कर ले.” एक यूजर ने लिखा कि, “ओहो ये क्या हो गया..”
इस फिल्म में नजर आए थे शाहिद-करीना
करीना कपूर और शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘जब वी मेट’ में देखा गया था. दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग अपने ब्रेकअप के बाद पूरी की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्ट हिट रही थी. शाहिद और करीना काफी सालों तक सीरियस रिश्ते में थे. लेकिन फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया.
बता दें कि शाहिद कपूर से अलग होने के बाद करीना कपूर ने एक्टर सैफ अली खान से शादी कर ली. आज दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. वहीं शाहिद ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से ब्याह रचा लिया. ये कपल भी दो बच्चों का पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण या श्रद्धा कपूर, साल 2024 में सबसे ज्यादा किस एक्ट्रेस ने वसूली फीस?