करीना कपूर ने शेयर की Lionel Messi की ऐसी तस्वीर! देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे
Kareena Kapoor: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की जीत पर करीना कपूर ने मेसी को बधाई देते हुए उनके बचपन की फोटो शेयर की है.
Kareena Kapoor Share Messi Unseen Photo: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में आए दिन लाइमलाइट में बनी रहने वाली करीना कपूर खान ने फीफा वर्ल्डकप (FIFA Worldcup) में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस (France) को हराकर बेहतरीन जीत पर टीम को बधाई देते हुए अर्जेंटीना के बहुत ही जबरदस्त खिलाड़ी मेसी (Messi) की बचपन की तस्वीर शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
अर्जेंटीना की शानदार जीत पर टीम को दुनियाभर से बधाई मिल रही है और इसी बीच बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा करीना कपूर खान ने भी टीम को बधाई देते हुए अर्जेंटीन के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को खास अंदाज में मुबारक दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर मेस्सी के बचपन की फोटो शेयर की और इसके साथ उन्होंने ग्राउंड पर ली गई मेस्सी की उनके बेटों के साथ गले लगाते हुए फोटो को भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया. फोटो शेयर करते हुए करीना कपूर ने स्टोरी पर 'लव दिस' भी लिखा.
शाहरुख खान ने भी दी बधाई
करीना कपूर खान के साथ शाहरुख खान ने अर्जेंटीना को बधाई देते हुए लिखा कि 'मुझे अभी भी याद है कि कैसे मैं बचपन में अपनी मां के साथ एक छोटे से डब्ल्यू सी टीवी पर मैच देखता था लेकिन हम अब तक के सबसे बेहतरीन वर्ल्डकप फाइनल्स में जी रहे हैं और जैसे बचपन में मजा आता था अब वही मजा बच्चों के साथ ले रहा हूं.'
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
इस साल करीना कपूर (Kareena Kapoor) की आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha)' रिलीज हुई थी जो कि उतनी सफल नहीं हो पाई जितनी एक्ट्रेस को उम्मीद थी. इसके अलावा एक्ट्रेस बहुत जल्द 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स (The Devotion of Suspect X)' के हिंदी वर्जन में जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी.
Salman Khan के शो 'बिग बॉस 16' में सुम्बुल तौकीर वसूलती हैं सबसे मोटी रकम, जानें एक्ट्रेस की फीस