Laal Singh Chaddha Trailer: करीना के साथ बेटे जेह भी हैं फिल्म का 'हिस्सा', इमोशनल होकर एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा खुलासा
Laal Singh Chaddha Trailer: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर आउट करते हुए अपने बेटे जहांगीर अली खान के बारे में बात की है.

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कई सालों के बाद जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. फैंस करीना की वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन फैंस से ज्यादा करीना इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, क्योंकि ये उनके मातृत्व और छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) से जुड़ा है.
आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आउट हो गया है. करीना कपूर ने 28 मई 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर में करीना का किरदार अभी से लोगों के दिलों पर जादू चला रहा है. इस ट्रेलर को करीना के इंस्टा हैंडल पर अभी तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं. फैंस बड़े पर्दे पर लंबे इंतजार के बाद अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
हालांकि, करीना कपूर खान ने ट्रेलर रिलीज के साथ एक भावुक नोट शेयर किया है, जो ये बता रहा है कि, ये फिल्म उनके लिए कितनी अहम है. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है, “एक महामारी, दो लॉकडाउन, और बाद में एक बेबी... मेरी सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक.. क्योंकि मेरे जेह बाबा (बेटे जहांगीर) भी इस फिल्म का हिस्सा हैं (मेरे टम्मी में). अद्वैत (डायरेक्टर) और आमिर खान को धन्यवाद, जिन्होंने न केवल मुझे बल्कि हम दोनों को इसमें शामिल किया. ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी.” बता दें कि, करीना कपूर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान अपने छोटे बेटे जहांगीर के साथ गर्भवती थीं.
View this post on Instagram
आमिर खान और करीना कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें साउथ एक्टर नागा चैतन्य समेत कई दिग्गज सितारे देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें
Laal Singh Chaddha के ट्रेलर की वो पांच बड़ी बातें जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
