Refugee Box Office: 24 साल पहले जेपी दत्ता की एक ऐसी फिल्म आई जिसमें सरहद पार की प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म से अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने डेब्यू किया था. फिल्म में अभिषेक और करीना की एक खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई जो सरहद पार की होती है. आज करीना कपूर इस फिल्म और अपने करियर के 24 साल पूरा होना सेलिब्रेट कर रही हैं.


जेपी दत्ता सरहदों पर कहानियां दिखाने में माहिर हैं और उन्होंने सिर्फ 'रिफ्यूजी' ही नहीं बल्कि बॉर्डर की कई कहानियों को अपनी फिल्मों के जरिए दिखाया है. फिल्म रिफ्यूजी की कहानी क्या है, इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या था, चलिए बताते हैं.


'रिफ्यूजी' को 24 साल हुए पूरे


फिल्म रिफ्यूजी के 24 साल पूरे होने पर करीना कपूर खान ने एक वीडियो शेयर किया है. करीना कपूर ने लिखा, '24 साल हो गए खुद को और मेरे कैरेक्टर्स को खोजते हुए. बेस्ट अभी आने वाला है...लव यू ऑल.'






इस वीडियो में दिखाया गया है कि फिल्म रिफ्यूजी में करीना कपूर का कैरेक्टर कैसा था. अभिषेक बच्चन के साथ-साथ करीना कपूर की भी ये फिल्म पहली थी. इन 24 सालों में अभिषेक बच्चन और करीना कपूर का फिल्मी करियर काफी आगे बढ़ गया है.


करीना कपूर ने 'कभी खुशी कभी गम', 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'जब वी मेट', 'सिंघम रिटर्न', '3 इडियट्स', 'तलाश', 'वीरे दी वेडिंग', 'एतराज', 'चुप चुपके', 'डॉन', 'गुड न्यूज' और 'क्रू' जैसी सफल फिल्में दीं. वहीं अभिषेक बच्चन ने धूम फ्रेंचाइजी के अलावा 'बंटी और बबली', 'युवा', 'गुरू', 'दोस्ताना' और 'दसवीं' जैसी फिल्में दी हैं.


'रिफ्यूजी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


जेपी दत्ता के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक बच्चन और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं फिल्म में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदारों के तौर पर काम किया था.




इनके अलावा अनुपम खेर, रीना रॉय, सुदेश बेरी, आशीष विद्यार्थी, कुलभूषण खरबंदा, पुनीत इस्सर जैसे कलाकार भी नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म रिफ्यूजी का बजट 14 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 34.41 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. फिल्म का वर्डिक्ट एवरेज बताया गया था.


'रिफ्यूजी' की कहानी


फिल्म में रिफ्यूजी (अभिषेक बच्चन) की कहानी है जिसका घर बॉर्डर पर होता है और वो कुछ जरूरतमंद लोगों को सरहद पार पाकिस्तान पहुंचाने का काम करता है. इसी से उसकी कमाई होती है और इसी बीच वो एक परिवार को सरहद पार ले जाता है और रास्ते में उसी परिवार की सदस्य नाजनीन अहमद (करीना कपूर) से उसकी मुलाकात होती है.


नाजनीन को देखते ही रिफ्यूजी उससे प्यार करने लगता है और फिर दोनों बार-बार मिलते हैं. दोनों शादी के सपने सजाते हैं लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति अच्छी ना होने के कारण उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहता था साउथ का ये सुपरस्टार, एक एक्सीडेंट नें बदल दी पूरी जिंदगी, जानें कौन हैं वो