बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के दूसरे बेटे जेह का चेहरा देखने के लिए फैंस बेताब है. वो उसकी एक झलक देखना चाहते हैं इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटों में सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर और उनका छोटा बेटा जेह नजर आ रहे हैं. ये फोटो उन्होंने अपने पति सैफ के बर्थडे पर खासतौर पर शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है,
करीना कपूर, सैफ अली खान के बर्थडे पर पूरे परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. इस फोटो में करीना सैफ के कंधे पर हाथ रखकर बैठी हैं. सैफ ने सफेद रंग का कुर्ता और पजामा पहना है. करीना ने कुछ प्रिंटेड ड्रेस पहनी है. आगे की तरफ बेटे तैमूर बैठे हुए हैं जिन्होंने अपने गालों पर हाथ रखा हुआ है. वो बेहद क्यूट दिख रहे हैं. तीनों कैमरे की तरफ पोज दे रहे हैं. वहीं करीना के पास जेह खेलते हुए दिख रहे हैं. हमेशा की तरह करीना ने यहां भी जेह का चेहरा क्लीयर नहीं दिखने दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो शेयर की जिसमें वो और सैफ पूल में हैं और सामने खुले आसमान का खूबसूरत नजारा है.
करीना ने इस फोटो के साथ सैफ के नाम खास मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा 'मेरी जिन्दगी के प्यार को हेप्पी बर्थडे, मैं हमेशा के लिए तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं'. करीना की इस पोस्ट पर कई फिल्म स्टार्स ने कमेंट किया उनकी दोस्त मलाइका अरोरा ने लिखा 'हैप्पी बर्थ माई डियर सैफू' जबकि अमृता अरोड़ा ने लिखा 'हेप्पी बर्थडे भाई, बहुत सारा प्यार, सुरक्षित रहें.' फैंस भी सैफ अली खान को बधाई दे रहे हैं. महज एक घंटे में इस पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है.
करीना कपूर इन दिनों अपनी किताब प्रेगनेंसी बाइबल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों उनके दूसरे बेटे जेह के नाम को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला था. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली है. वहीं सैफ अली खान 'भूत पुलिस', 'आदि पुरुष' और 'बंटी बबली-2' में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़े-