Kareena Kapoor Saif Ali Khan Vacation: करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती हैं. अब करीना कपूर ने स्विटजरलैंड वेकेशन से एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस तस्वीर में करीना कपूर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तैमूर अली खान और छोटे बेटे जहांगीर नजर आ रहे हैं.
फुल स्वैग में दिखी पटौदी फैमिली
फोटो में करीना कपूर और सैफ अली खान ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. करीना ने ब्लैक जैकेट और मैंचिंग कलर की पैंट पहनी हैं. सैफ अली खान ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. सनग्लासेस और ग्रे शूज उनके लुक को कूल बना रहे हैं. छोटे बेटे जहांगीर डार्क ब्लू जैकेट और पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं, तैमूर नियोन ग्रीन पैंट और ब्लैक शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं.
तैमूर अली खान ने खींचा फैंस का ध्यान
करीना कपूर ने इस फैमिली फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'काउंटडाउन शुरू... 29-12-2022 टिम के मुंह में क्या है? किसी को चाहिए स्ट्रॉबेरी लॉलीपॉप? इस तस्वीर में तैमूर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक यूजर ने लिखा, टिम को देखो. दूसरे ने कॉमेंट किया, फुल स्वैग में है लड़का. तीसरे यूजर ने लिखा, फैमिली गोल्स. इस तरह यूजर्स करीना के पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे हैं.
मालूम हो कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी रचाई थी. साल 2016 में करीना कपूर पहली बार मां बनीं और तैमूर अली खान को जन्म दिया था. दूसरी बार करीना कपूर छोटे बेटे जहांगीर की मां बनीं.
करीना कपूर और सैफ अली खान की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. अब करीना कपूर The Devotion of Suspect X के हिंदी वर्जन में नजर आएंगी. वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.