Kareena Kapoor Trip: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हर साल दिसंबर में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन मनाने के लिए कहीं ना कहीं जाती हैं. इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है. करीना अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वेकेशन मनाने के लिए स्विट्जरलैंड गई हैं. वह सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी ट्रिप की झलक दिखा रही हैं. उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह बर्फीले पहाड़ों के बीच में खड़ी हुई हैं.


करीना कपूर अपनी छुट्टियों की हर झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखा रही हैं. वह सुबह से लेकर हर खास पल फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इस बार करीना ने अपन दोस्त नताश पूनावाला के साथ फोटो शेयर की है.


पहाड़ों में किया एंजॉय
फोटो में करीना और नताशा साथ में पोज देती नजर आ रही हैं. उनके चारो तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'इस तरह से बर्फ में हम खुदको गर्म रखते हैं.'




वहीं दूसरी फोटो में करीना खिड़की से बाहर झांकती हुई नजर आ रही हैं. विंडो से बहुत ही प्यारा व्यू नजर आ रहा है. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- लाइट का पीछे करते हुए, 2024 में चार दिन बाकी हैं.






वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी फिल्म द बकिंगम मर्डर का हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था. वहीं इसके अलावा वह कृति सेनन और तब्बू के साथ द क्रू में नजर आने वाली हैं.


करीना के पास रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी है. इस फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2024 में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मुनव्वर को Mannara Chopra ने किया हद से ज्यादा परेशान तो भड़के टीवी सेलेब्स, किसी ने कहा 'कोमोलिका' तो किसी ने 'ऑबसेस्ड' का दिया टैग