करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर बचपन की तस्वीर को किया शेयर, दिया कोरोना से बचने का संदेश
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है. वह इस पर काफी एक्टिव भी दिख रही हैं.

कोरोना वायरस के भारत में फैलने के बाद से ही कई बॉलीविड हस्तियों ने इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव करने की सलाह दी है. इसी के साथ ही उनकी इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट भी किए हैं.
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है. उन्होंने हाल ही में अपने बचपन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'जब कोई मुझसे हाथ मिलाने का प्रयास करता था तो मैं ऐसे रिएक्ट करती थी.' करीना कपूर को तस्वीर में अपने हाथों को पीछे की तरफ किए देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने की सलाह दी है. तस्वीर में करीना काफी क्यूट लग रही हैं.
View this post on InstagramMe... when someone tries to shake my hand these days! #StayHome #StaySafe #SocialDistancing
करीना की इस तस्वीर पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट भी किए हैं. फिल्म जगत में करीना की काफी अच्छी दोस्त मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'Beebolaaaaaa.' करीना कपूर की बड़ी बहन अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा 'मुझे यह पल आज भी काफी अच्छे से याद है.'

वर्क फ्रंट की बात कतरें तो करीना जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान मुख्य किरदार में होंगे. हाल ही में उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को रिलीज किया गया था. कोरोना वायरस के फैलने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. देश के कई शहरों में कोरोना के कारण सिनेमाहाल को बंद किया गया है. फिल्म को इन शहरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा.
यहां पढ़ें
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का ये Tik Tok रैप हुआ वायरल, मिले हैं लाखों व्यूज़ Coronavirus का खौफ: 31 मार्च के बीच नहीं होगी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंगट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

