Taimur And Saif Ali Khan Built Toys With Recycled Paper: बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान ने अपने अभिनेता-पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे पुनर्नवीनीकरण कागज के साथ रॉक बैंड मंच का निर्माण कर रहे हैं. करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सैफ एक कार्डबोर्ड बॉक्स और लेगो का उपयोग करके तैमूर को रॉक बैंड स्टेज बनाने में मदद करते नजर आ रहे हैं.


करीना ने वीडियो के साथ लिखा, "इस हैशटैग-स्वतंत्रता दिवस, हमने बनाने की कोशिश की.. और निर्माण हमने किया. टिम का पहला रॉक बैंड मंच, पुनर्नवीनीकरण कागज से बना है. पुन: उपयोग, रीसायकल, मुक्त रहें ..हैशटैग- फैमिलीटाइम हैशटैग-रील्स हैशटैग- रीलइटफीलइट".


यह भी पढ़ें-  मुश्किल में फंसी साउथ स्‍टार Prabhas की यह फिल्‍म, पहले ही 50 करोड़ का ले चुके हैं एडवांस पेमेंट!






खास अंदाज में किया सैफ को विश


आज सैफ अली खान का जन्मदिन है और उनके इस खास दिन पर करीना कपूर ने इंस्टाग्राम की एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए उन्हें विश किया है. करीना कपूर खान ने पोस्ट में लिखा, ''दुनिया के सबसे शानदार शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं, तुमने इस क्रेजी राइड को और भी ज्यादा क्रेजी बना दिया. गॉड मुझे ये किसी और अंदाज में नहीं चाहिए. ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. लव यू माई जान और हां मैं कह सकती हूं कि तुम्हारा पाउट मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर है.''






वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की नवीनतम रिलीज आमिर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह अभिनीत 'लाल सिंह चड्ढा' है. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है. सैफ नव नोयर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन के साथ अभिनय करते नजर आएंगे, जिसमें राधिका आप्टे भी हैं.


यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने गाया Hindustan Meri Jaan, एक्टर के सिंगिंग टैलेंट की फैन हुईं गर्लफ्रेंड सबा आजाद और सुजैन खान