Sita The Incarnation: एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. दोनों सितारे इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्थ हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने फिल्म सीता: द इनकार्नेशन में अपने रोल और फीस को लेकर पहली बार अपनी बात खुलकर सबके सामने रखी है. 


दरअसल, पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि करीना कपूर स्क्रीन पर ‘सीता’ के किरदार में नजर आ सकती हैं. कहा जा रहा था कि, ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) ने इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने और देश के 5 अलग अलग भाषाओं में रिलीज करने की योजना बनाई है. वहीं रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं जिनमें कहा गया कि करीना ने इस किरदार को निभाने के लिए फिल्ममेकर्स से 12 करोड़ रुपए की डिमांड की है. इस वजह से उन्हें लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. वहीं अब करीना ने इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए बताया है कि उन्हें कभी भी यह फिल्म ऑफर ही नहीं हुई थी.


उन्होंने कहा, 'मैंने इसपर कभी सफाई नहीं दी क्योंकि मुझे ये रोल कभी ऑफर हुआ ही नहीं था. मुझे नहीं पता लोग मुझे इस विवाद में क्यों लेकर आए. यह बिल्कुल झूठ है. मुझे इस तरह की फिल्म की कभी कोई जानकारी नहीं मिली. मुझसे बेहतर एक्ट्रेस हैं बॉलीवुड में जो मुझसे बेहतर इस रोल में फिट होंगी'. 


करीना अपनी बात रखते हुए आगे कहती हैं कि 'मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती क्योंकि हर किसी को कहानियां चाहिए मुझे भी लोगों को भी. अब इन चीज़ों की आदत सी हो गयी है. आज 100 तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जहां से अलग-अलग खबरें सामने आती हैं, तो हम अपना काम करें या हर बार ट्वीट करते हुए हमें सफाई देनी चाहिए'. बात करें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की तो यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है जो आने वाले 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें - Brahmastra: 'केसरिया' के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के अगले गाने 'देवा देवा' के धमाल के लिए हो जाएं तैयार, टीजर में रोशनी के इर्द-गिर्द दिखे रणबीर कपूर


Koffee With Karan 7: सैफ-अमृता के बच्चों संग अपने रिश्ते पर बोलीं करीना कपूर, कहा - 'सारा और इब्राहिम सैफ की...'