पति सैफ अली खान से उम्र में 10 साल का फासला होने पर Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कौन कहेगा वह 53 साल के हैं'
Kareena Kapoor: करीना कपूर और सैफ अली खान को अक्सर उम्र में अंतर की वजह से ट्रोल किया जाता है. वहीं अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वे दोनों बहुत मजे करते हैं.
![पति सैफ अली खान से उम्र में 10 साल का फासला होने पर Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कौन कहेगा वह 53 साल के हैं' Kareena Kapoor talked on the age difference of 10 years with Saif Ali Khan said age does not matter.' पति सैफ अली खान से उम्र में 10 साल का फासला होने पर Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कौन कहेगा वह 53 साल के हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/bd61ca376005d271f13f0fdd494724591721978404559209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor On Saif Ali Khan: करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया ट्रोल्स अक्सर करीना कपूर और सैफ अली खान पर उनकी उम्र के अंतर को लेकर निशाना साधते रहे हैं, लेकिन इस जोड़े को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं करीना ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है.
उम्र मायने नहीं रखती
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सैफ और अपनी उम्र के अंतर को लेकर बात की. बेबो ने कहा उम्र मायने नहीं रखती है और हम एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं. बता दें कि करीना कपूर का जन्म 1980 में हुआ था और सैफ अली खान की पैदाइश 1970 में हुई थी. उम्र में 10 साल का फासला होने के बावजूद करीना और सैफ में गहरा प्यार है. दोनों एक-दूसरे की कंपनी को महत्व देते हैं और आपसी रिसपेक्ट को प्रायोरिटी देते हैं. जब उनसे उम्र के फासले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उम्र कब मायने रखती है, वह पहले से कहीं ज्यादा हॉट हैं. मुझे खुशी है कि मैं 10 साल छोटी हूं, कोई नहीं कहेगा कि वह 53 साल के हो गए हैं. उम्र मायने नहीं रखती. जो मायने रखता है वह है सम्मान और प्यार और ये फैक्ट कि हम एक-दूसरे के साथ मजा करते हैं."
View this post on Instagram
इंटर रिलीजन शादी के बारे में करीना ने क्या कहा?
अपनी इंटर रिलीजन शादी के बारे में बात करते हुए, करीना ने कहा, "हम इंटर रिलीजन (रिश्तों) पर चर्चा करने में बहुत टाइम वेस्ट करते हैं. इतनी एनर्जी, इतनी कि वे 10 साल अलग हैं. महत्वपूर्ण बात मौज-मस्ती करना है. सैफ और मेरे बीच सबसे महत्वपूर्ण बात मेरा मानना है कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अपनी कंपनी को एंजॉय करते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस धर्म को मानते या उनकी उम्र क्या है, यह चर्चा का विषय भी नहीं है."
View this post on Instagram
करीना कपूर वर्क फ्रंट
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की इस साल रिलीज हुई तब्बू और कृति सेनन स्टारर क्रू सुपर-डुपर हिट रही थी. एक्ट्रेस अब जल्द ही हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में दिखाई देंगी. ये फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: क्या मलाइका-अर्जुन का नहीं हुआ है ब्रेकअप? एयरपोर्ट पर साथ दिखा कपल, स्टाइलिश लुक में बेहद खुश लगीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)