Kareena Kapoor In The Wastelanders: अब करीना कपूर भी आजमाएंगी एक्शन में अपना हाथ, मार्वल्स की 'द वेस्टलैंडर्स' निभाएंगी ये रोल
Kareena Kapoor In The Wastelanders: करीना कपूर फिल्मों के साथ-साथ कुछ न कुछ नया ट्राइ करती रहती हैं. अब करीना कपूर अपना एक पॉडकास्ट लेकर आ रही हैं.
Kareena Kapoor In The Wastelanders: करीना कपूर फिल्मों के साथ-साथ कुछ न कुछ नया ट्राइ करती रहती हैं. अब करीना कपूर अपना एक पॉडकास्ट लेकर आ रही हैं. हाल ही में करीना ने अपने इस पॉडकास्ट सीरीज का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो ऑडिबल डॉट इन पर मार्वल्स की 'The Wastelanders' लेकर आ रही हैं. इसमें करीना कपूर ब्लैक वीडो का कैरेक्टर प्ले करेंगी.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में करीना ने पूरी तरह से आवाज के साथ अभिनय करने के अपने अनुभव के बारे में बात की, बिना किसी सीन के एक्स्प्रेशन देना कैसा था. उन्होंने कहा, ''फैक्ट ये है कि ब्लैक विडो एक आइकॉनिक कैरेक्टर है और ये बहुत पावरफुल और निडर किरदार है. कहीं न कहीं जब मुझे इस कैरेक्टर को लेकर जब मैटिरियल भेजा जा रहा था तो मैं इससे कनेक्ट कर पा रही थी. इससे कनेक्ट करने के बाद ही मुझे लगा कि मैं इसे प्ले कर सकती हूं. कहीं न कहीं मैं भी काफी निडर हूं पॉजिटिव तरीके से. इस कनेक्शन की वजह से ही मैं इस कैरेक्टर के लिए तुरंत राजी हो गई.''
करीना कहती हैं, वह अब ब्लैक विडो के किरदार को अपना पर्सनल टच देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह हिंदी में निभाया जाएगा. करीना ने अभी तक सीरीज के लिए डब नहीं किया है, लेकिन वह कैरेक्टर में अपना पर्सनल टच देना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "देखते हैं कि मैं क्या जोड़ सकती हूं, थोड़ा सा सीक्रेट, थोड़ी सी पावर वह है जिसे मैं किरदार में जोड़ने के बारे में सोच रही हूं." जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसमें थोड़ा ग्लैमरस पू (कभी खुशी कभी गम से करीना का प्रतिष्ठित किरदार) भी जोड़ेंगी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "नहीं, पू ब्लैक विडो, कल्पना कीजिए."
View this post on Instagram
द वेस्टलैंडर्स को करीना कहती हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग फीमेल एक्शन फिल्मों को एक्सप्लोर करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “हम बॉलीवुड में एक्शन से भरपूर फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब वह समय है जब लोग विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं करने वाली फीमेल एक्ट्रेसेस की खोज करने के लिए खुले हैं, जिसमें एक्शन भूमिकाएं भी शामिल हैं. जबकि मैं अभी तक एक फीचर फिल्म में इस फॉर्मेट पर काम नहीं कर पाई हूं. मैं स्क्रीन पर एक जासूस या हत्यारे की भूमिका निभाना पसंद करूंगी, मुझे लगता है कि यह हाई टाइम है जब मैंने एक्शन की कोशिश की, मुझे लगता है कि मैं इसे करने में सक्षम हूं. इसलिए मैं उस दिशा में एक शुरुआत के रूप में 'ब्लैक विडो' की भूमिका निभाना चाह रही हूं.''
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि सितारों को उनके स्टार पुल के कारण ऑडियो सीरीज़ ऑफर की गई है. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है. मुझे लगता है कि वैसे भी यह सनक हमेशा बनी रहती है, तब भी जब यह मार्वल ऑडिबल मार्वल (सिनेमैटिक ब्रह्मांड) से बहुत अलग है. किरदार वही है लेकिन कहानी बिल्कुल अलग है. हर कोई, किसी भी उम्र में, मार्वल का प्रशंसक है, हर कोई उनके कैरेक्टर्स के बारे में जानता है, इसलिए इसका भारतीयकरण करने के लिए और इसे पूरी तरह से अलग तरीके से बताया गया है, और हिंदी में, यह एक अलग तरह के दर्शकों को टार्गेट कर रहा है.''
जब करीना से पूछा गया कि क्या उनके बच्चे तैमूर और जेह भी सुपरहीरो के प्रशंसक हैं और क्या वे उत्साहित हैं कि उनके माता-पिता जल्द ही सुपरहीरो की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "मेरा छोटा बेटा 2 साल का है, वह इसके लिए बहुत छोटा है. मेरा बड़ा बेटा, हां, वह थोर और वूल्वरिन में है और वह और उसके पिता मुझसे ज्यादा इस पर चर्चा करते रहते हैं.''
यह भी पढ़ें- Alibaba Dastaan E Kabul: अली बाबा शो में होने जा रही है इस एक्ट्रेस की एंट्री, तुनिषा शर्मा को लेकर कही ये बात