करीना कपूर के दूसरे बेटे को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, एक्ट्रेस की किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ में उनके दूसरे बेटे का नाम जहांगीर बताया गया है. लेकिन इससे पहले करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘जेह’ बताया था. कुछ लोग 'जहांगीर' नाम को लेकर करीना को ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी करीना के सपोर्ट में आ गई हैं.
स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘किसी दम्पति ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वो दम्पति आप नहीं हैं, पर आपकी इसपर राय है कि नाम क्या है और क्यूँ है. आपके दिमाग में ये एक मुद्दा है, जिससे आपकी भावनाएँ आहत हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं." सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
करीना ने किताब के जरिए कही ये बात
छोटे बेटे के नाम के अलावा करीना कपूर बड़े बेटे तैमूर के जन्म के बाद के अपने अनुभव को भी किताब के जरिए शेयर किया है. करीना कपूर ने अपनी किताब के जरिए खुलासा किया है कि जब उन्होंने बड़े बेटे तैमूर को जन्म दिया था तो वह काफी मुश्किलों से गुजर रही थीं.
हाल ही में ट्विटर पर अपने दूसरे बेटे के नाम को लेकर सैफ करीना ट्रेंड करने लगे थे. यूजर, जहांगीर के नाम पर इस तरह भड़क गए हैं कि कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें अपने अगले बेटे का नाम औरंगजेब या फिर बाबर रखना चाहिए. क्योंकि दोनों ही शासकों की पहचान क्रूर शासकों के तौर पर होती है.
ये भी पढ़ें :-
शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियोज दिखाते थे राज कुंद्रा : शर्लिन चोपड़ा