Kareena Kapoor Wedding Outfit: कहते हैं विरासत हमें केवल पीछे झांकने का मौका नहीं देती बल्कि ये संस्कृति और संस्कारों से भी रुबरु करवाती है और चूंकि भारत संस्कृति और संस्कारों का देश है इसलिए यहां विरासत का सम्मान किया जाता है. इसी विरासत को सहेजने में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी कुछ कम नहीं. भले ही बॉलीवुड के सितारे ग्लैमरस दुनिया में जीते हैं लेकिन जब बात आती है परंपरा और विरासत की तो ये किसी से कम नहीं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने जिस तरह अपनी शादी में खानदानी जोड़ा पहना उससे तो ये बात सही साबित हो जाती है. क्या आप जानते हैं कि ये जोड़ा सबसे पहले 1939 में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की दादी सास साजिदा सुल्तान ने पहना था?


1939 में ये शरारा सैफ अली खान की दादी और करीना कपूर की दादी सास साजिदा सुल्तान के लिए खासतौर से तैयार किया गया था. साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं और इस शरारे को उन्होंने अपनी शादी में पहना था. इसकी खासियत ये थी कि ये सोने के तारों से बनाया गया था. जो तब भी बेशकीमती था और आज भी बेशकीमती है.  1969 में जब मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर संग निकाह किया तो ये शरारा शर्मिला टैगोर की सास ने उन्हें गिफ्ट किया था. शादी के दिन शर्मिला टैगोर ने इसी शरारे को पहना था. 



करीना कपूर ने इसी शरारे को करवाया था री – डिजाइन
साजिदा सुल्तान ने इस शरारे को शर्मिला टैगोर को सौंपा और पटौदी परिवार की धरोहर बन चुका ये शरारा करीना कपूर ने अपनी शादी के दिन भी पहना  था. डिजाइनर रितू कपूर ने करीना कपूर के इस शादी के खास  जोड़े को री डिजाइन किया था. करीना कपूर की लंबाई के हिसाब से ये शरारा थोड़ा बड़ा था लिहाजा इसे काट छांटकर छोटा किया गया, तो वहीं शरारे की कुर्ती को फिर से बनाया गया था. ताकि करीना शादी के दिन सबसे हसीन दुल्हन लगे. हुआ भी ऐसा ही. करीना जब इस खानदानी जोड़े में सैफ अली खान की दुल्हनिया बनकर आईं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था. खास बात ये थी कि इस जोड़े को करीना ने उसी अंदाज में कैरी किया जिस तरह 73 साल पहले उनकी दादी सास साजिदा सुल्तान ने किया था.     


ये भी पढ़ेंः जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर