Kareena Kapoor Khan ने दी बुआ Reema Jain को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, थ्रोबैक तस्वीर के साथ लिखा प्यारा मैसेज
करीना कपूर खान ने बुआ रीमा जैन को उनके जन्मदिन पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करके प्यारा सा मैसेज लिखा है. इस फोटो पर उनके कज़न आदर जैन ने भी रिएक्शन दिया है.
![Kareena Kapoor Khan ने दी बुआ Reema Jain को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, थ्रोबैक तस्वीर के साथ लिखा प्यारा मैसेज Kareena Kapoor wishes Reema Jain on her birthday with a throwback picture Kareena Kapoor Khan ने दी बुआ Reema Jain को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, थ्रोबैक तस्वीर के साथ लिखा प्यारा मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/0597c17330a530f750450d53fff12445_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करीना कपूर खान ने बुआ रीमा जैन को उनके जन्मदिन पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर करके बधाई दी है. इस पिक्चर के नीचे करीना ने एक मैसेज भी लिखा जिसमें उन्होंने अपनी बुआ को सबसे खूबसूरत बताया. करीना के ये पोस्ट डालने के थोड़ी देर बाद ही उनके कज़न आदर जैन ने फोटो के नीचे हार्ट ईमोजी बनाकर कमेंट किया.
तस्वीर के साथ शेयर किया मैसेज –
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बुआ रीमा जैन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. ये फोटो रीमा जैन की यंग ऐज की है. तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में उनके लिए प्यार जताते हुए लिखा - मेरी सबसे खूबसूरत रीमा आंटी, हैप्पी बर्थडे. फिश करी लंचेस और हमेशा की गपशप के लिए लव यू. करीना ने इस पोस्ट में रीमा आंटी को भी टैग किया है. करीना की इस पोस्ट पर उनके कज़न आदर जैन ने भी हार्ट इमोजी शेयर की है.
रीमा जैन का इंट्रोडक्शन -
रीमा जैन राज कपूर की छोटी बेटी हैं. उनकी शादी बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई थी और दोनों के दो बेटे और एक बेटी है. बेटों के नाम अरमान जैन और आदर जैन है और बेटी का नाम शिवानी है. रीमा जैन के बेटे बॉलीवुड में ही करियर बनाना चाहते हैं और उन्होंने कोशिशें भी शुरू कर दी हैं.
करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर खास मौके पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और पोस्ट्स भी डालती हैं. आजकल करीना की इन हाउस पार्टी की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. कुछ दिन पहले ही वे मालदीव से छुट्टियां मनाकर वापस आई हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)