Kareena Kapoor Wedding Look: अपनी शादी में पटौदी परिवार की बहू ने पहना था तीन पीढ़ी पुराना शरारा, जानिए इसकी खासियत
Kareena Kapoor Khan Wedding: बॉलीवुड की फैशन क्वीन करीना कपूर ने अपनी शादी में सास शर्मिला टैगोर का दिया हुआ तीन पीढ़ी पुराना शरारा पहना था. जिसमें सोने की जरी का काम किया है.
Kareena Kapoor Khan Bridal Lehenga: करीना कपूर खान खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड अभिनेत्रियों एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जिन्होंने साल 2012 में पटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की. अपनी स्टाइल और लुक्स के लिए फेमस करीना ने अपनी शादी में तीन पीढ़ी पुराना ब्राइडल शरारा पहना हुआ था. जी हां करीना ने शादी के लिए किसी महंगे लहंगे को नहीं बल्कि पटौदी खानदान के तीन पीढ़ी पुराने शरारा को चुना था. जिसमें बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही थीं. चलिए बताते हैं आपको इस शरारा की खासियत......
शादी में करीना ने पहना था तीन पीढ़ी पुराना शरारा
करीना कपूर का ये तीन पीढ़ी पुराना ब्राइडल शरारा बेशकीमती है. जिसे सबसे पहले सैफ अली खान की दादी बेगम साजिदा सुल्तान ने अपनी शादी में पहना था. इसके बाद उन्होंने ये शरारा अपनी बहू शर्मिला टैगोर को दे दिया. शर्मिला ने 27 दिसंबर 1968 को मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. जिसमें उन्होंने ये शरारा ही पहना था. जिसके बाद करीना ने पटौदी परिवार की परंपरा को निभाते हुए अपनी शादी में इसी शरारे को पहना था.
सोने की जरी से बना था शरारा
आपको जानकर हैरानी होगी की सालों पुराने ऑरेंज कलर के इस शरारा में सोने की जरी जड़ी हुई है. जिसे करीना ने हैवी ज्वेलरी के साथ पहना था. बता दें कि करीना की शादी के लिए डिजाइनर रितु कुमार ने इसे फिर से तैयार किया था.
करीना से सैफ ने की थी दूसरी शादी
बताते चलें कि करीना से पहले सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से साल 1991 में शादी की थी. लेकिन दोनों ने शादी के 13 साल बाद अलग होने का फैसला किया और उनका तलाक हो गया. जिसके बाद करीना एक्टर की लाइफ में आईं और उन्होंने खुद से 10 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी कर ली. इनकी शादी साल 2012 में हुई थी. अब दोनों दो बेटों तैमूर और जेह के पेरेंट्स हैं.
यह भी पढ़ें-