नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान हाल ही में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ दिखाई दीं. पिछले दिनों तुषार कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान को लेकर पहुंची थीं. तभी से बेबी तैमूर अपनी तस्वीरों के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.


हर मां की तरह करीना कपूर को भी अपने बेटे तैमूर से बेइंतहां प्यार है. करीना ने कई मौके पर अपने बेटे को लेकर दिए गए बयानों से यह साबित कर दिया की दुनिया की हर मां की तरह वह भी अपने बेटे को लेकर गंभीर है. आइए आपको बताते हैं करीना कपूर के वे चुनिंदा बयान जो उन्होंने अपने बेटे और 'नवाब खानदान' के नए चिराग तैमूर अली खान को लेकर दिए हैं



अपने बेटे तैमूर के लुक पर बोलीं करीना कूपर 


अपने बेटे तैमूर अली खान की खूबसूरती का जिक्र करते हुए करीना कपूर ने कहा, ''मेरा बेटा तैमूर सबसे खूबसूरत इंसान है, खासकर भारत में..यह आपको जल्द ही पता चलेगा.''




'तैमूर' नाम को लेकर हुए विवाद पर क्या बोलीं करीना कपूर 


अपने बेटे का नाम करीना और सैफ ने तैमूर रखा. जिसके बाद इस नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था. तैमूर लंग चौंदहवी शताब्दी का एक शासक था, जिसे तैमूर वंश की स्थापना की थी. इतिहास के मुताबिक तैमूर एक क्रूर शासक के बतौर जाना जाता था. इस नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. कुछ रिपोर्टस के मुताबिक करीना और सैफ अपने बेटे का नाम बदलने वाले थे. इसको लेकर करीना कपूर ने कहा, ''मैं साफ कर देना चाहूं कि कोई यह कैसे सोच सकता है. मैं अपने बेटे को लिटिल जॉन क्यों बुलाउं? उसका नाम तैमूर है. यह बेहद ही प्यारा नाम है..मैं उसे लिटिल जॉन नहीं बुलाउंगी. प्लीज उसे तैमूर अली खान के नाम से बुलाएं.''




सैफ अली खान की पैरेंटिंग स्किल्स 


अपने पति सैफ के पैरेंटिंग स्किल्स पर करीना कपूर ने कहा, ''सैफ एक लाजवाब पिता हैं. वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. वह बिना मेरी मदद के ही हर एक काम कर लेते हैं. तैमूर और वे दोनों एक दूसरे से बंधे हुए हैं.''




बतौर एक मां क्या कहती हैं करीना कपूर


करीना कपूर ने कहा, ''अब मैं पहले से ज्यादा मैच्योर हूं....अब मुझे पता है कि कैसे चुप रहना है, जब कोई आपसे उन चीजों के बारे में पूछता है जिसे आप पसंद नहीं करते.''




बतौर एक पैरेंट खुद में आए बदलाव पर करीना कपूर 


क्योंकि अब करीना कपूर एक मां भी हैं, ऐसे में उनपर जिम्मेदारियां भी है. इस पर अभिनेत्री कहती हैं, ''मैं अभी भी सीख रही हूं...सैफ शिकायत करते हैं कि मेरा ध्यान पूरी तरह से तैमूर की तरफ है.. मैंने कहा कि शायद यह थोड़ी देर के लिए हो.''