तैमूर अली खान एक साल के हो गए हैं और मीडिया व सोशल मीडिया पर से उनका खुमार अभी तक उतरा नहीं है. तैमूर की स्माइल से लेकर उसकी कपड़ों तक की चर्चा होती है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पटौदी के सबसे छोटे नवाब के कपड़ों और जूतों की क्या कीमत है.
आइए आपको बतातें हैं कि इस तस्वीर में तैमूर ने जो जूते पहने हैं उसकी कीमत कितनी है, मम्मी करीना की गोद में बैठे तैमूर ने जो जूते पहने हैं उनकी कीमत करीब 13000 रुपए बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तैमूर के इस जूते की कीमत 13000 से ज्यादा है.
तैमूर के जन्मदिन पर सामने आई तैमूर की क्यूट तस्वीरें देखें:
आखिर में आप को छोड़े जाते हैं कुछ तस्वारों के साथ जो छोटे नवाब के बर्थ-डे को बनाती है खास.