Kareena Kapoor On Sanjay Leela: बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बी-टाउन में एक ऐसे भी डायरेक्टर हैं जिनको करीना ने 'कन्फ्यूज डायरेक्टर’ कहा था. जी हां हम बात करे रहे हैं (Sanjay Leela Bhansali) की. जिन्होंने अब इस बात पर रिएक्शन देते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया है.
करीना ने संजय पर निकाली थी भड़ास
दरअसल, फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में भंसाली ने भी इसपर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि, “वो नीता लुल्ला के साथ मेरे घर आई और कहा कि वो मेरे साथ काम करना चाहती है… मैंने उससे कहा कि मैंने उसका काम नहीं देखा है और उसे कास्ट करने से पहले, मुझे ये देखने की जरूरत है कि वो क्या कर सकती हैं. हमने एक फोटोशूट तय किया. चूंकि बबीताजी और करिश्मा कपूर भी शूट पर थीं, मैंने सभी को साफ कह दिया था कि शूट से ये कन्फर्म नहीं हो गया था कि मैं करीना को कास्ट करूंगा, तस्वीरों को देखने के बाद, मैंने करीना को बताया कि मुझे लगा कि ऐश्वर्या राय पारो के लिए परफेक्ट हैं. तब करीना ने कुछ नहीं कहा और फिर कुछ दिन बाद देखा तो वो मीडिया में मुझपर बरस रही हैं. उसने मुझ पर साइनिंग अमाउंट और कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद पीछे हटने का आरोप लगाया. जोकि सच नहीं है. उसने ये भी कहा कि मुझे नहीं पता कि फिल्में कैसे बनाई जाती हैं.
करीना ने संजय पर निकाली थी भड़ास
वहीं साल 2002 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में करीना से पूछा गया कि, ‘क्या उन्होंने कभी भंसाली के साथ काम किया है. तो करीना ने कहा, "मैं कभी नहीं करूंगी. उन्होंने मेरे साथ जो किया वो गलत था. फिल्म ‘देवदास’ के लिए करीना का स्क्रीन टेस्ट लिया था और फिर बिना उन्हें बताए ही संजय ने उनको फिल्म से रिप्लेस कर दिया. लेकिन कोई बात नहीं, क्योंकि जिस दिन उन्होंने मुझे ड्रॉप किया, उसी दिन मैंने ‘यादें’ साइन कर ली. इस किस्से के बाद करीना ने ये भी कहा था कि, ‘चाहे उनका करियर कितना भी डूब रहा हो, लेकिन वो कभी भी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेंगी.’ इसके बाद फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने संजय पर अपनी भड़ास निकालते हुए उन्हें 'कंफ्यूज' बता दिया था. हालांकि फिर कुछ सालों बाद में किरण खेर ने करीना और संजय का पैचअप करवा दिया था.
यह भी पढ़ें-