नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की बायोपिक 'किरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. दूसरे सीजन के ट्रेलर में सनी के लाइफ के उस फेज को दिखाया गया है जब वो एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन करती हैं. सनी लियोनी के फैंस को ये जानने में काफी दिलचस्पी ही है कि आखिर उन्होंने किस मजबूरी के आगे पॉर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की और इस पर उनके मम्मी पापा और भाई ने कैसी प्रतिक्रिया दी. यहीं वेब सीरीज के दूसरे सीजन में दिखाया जाने वाला है.
सनी लियोनी ने जब पहली बार देखी थी पोर्न फिल्म तो ऐसा था उनका रिएक्शन
इस नए ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी जब ए़डल्ट इंडस्ट्री में कदम रखती हैं तो कैसे उनके मम्मी पापा इसका विरोध करते हैं और सनी पर गुस्सा करते हैं. और इसके बाद कैसे पॉर्न इंडस्ट्री में जाने के बाद भी सनी और उनके मम्मी पापा के बीच सब ठीक हो जाता है. इसके साथ जो इस ट्रेलर में सनी की लाइफ का सबसे अहम मोड़ दिखाया गया है वो है पति डेनियल की सनी की लाइफ में एंट्री.
इंटरनेट पर लीक हुई सनी लियोनी की बायोपिक 'किरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी
दूसरे सीजन में सनी और डेनियल का लव अफेयर दिखाया जाने वाला है और उनसे शादी करने के बाद कैसे सनी की लाइफ हमेशा के लिए पूरी तरह से बदल गई. ट्रेलर देखने के बाद ये भी साफ है कि दूसरे सीजन में पहले सीजन की तरह ये सीजन भी इंटरनेट पर धमाल मचाने वाला है. सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए पहले सीजन को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बता दें कि दूसरे सीजन का प्रीमियर 18 सितंबर को होने वाला है.
आपको बता दें कि सनी लियोनी ने जब एडल्ट इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था तो कई फिल्मी सितारों के साथ-साथ दर्शकों ने भी उनका जमकर विरोध किया था. ऐसे में जब सनी और उनके परिवार के रिश्ते ठीक हो गए तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनी की वेब सीरीज का दूसरा सीजन देखने के बाद वो अपनी आलोचना करने वालो की सोच बदल पाती हैं या नहीं. भारत में पहली बार सनी टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने आईं थीं. शो के दौरान ही सनी लियोनी को बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला जिसके बाद वो इंडस्ट्री में रम गईं.