Kargil Vijay Diwas: आज कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो गए हैं. साल 1999 में आज ही के दिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारत ने कारगिल युद्ध में फतह हासिल की थी. ऐसे में हर साल 26 जुलाई को उस युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. 


अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है, ‘कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई एवं युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन…जय हिंद’.






जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ ने भी सोशल मीडिया पर कारगिल युद्ध से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने कारगिल युद्ध से जुड़ी कई बातें बताई हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी वीर जवानों और उनके परिवार को नमन किया. 






सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर शहीदों को नमन किया है. कारगिल विजय दिवस के 25 साल देश के इतिहास में काफी महत्वपूर्णं है. यह हमारे सैनिकों के बलिदान और उनकी बहादुरी का प्रतीक है. कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और बहादुरी हम सभी को प्रेरित करती है. हमें अपने नायकों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. 






अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन फिल्म एलओसी कारगिल में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा चुके हैं, जो कि युद्ध के दौरान शहीद हो जाते हैं. अभिनेता ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है कि शहीदों और सशस्त्र बलों के लिए हमारा प्यार बना हुआ है, जो कि हर दिन बढ़ता जा रहा है. 






रवीना टंडन
इस खास मौके पर रवीना टंडन कैसे पीछे रह सकती थीं. उन्होंने ने भी एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए शहीद जवानों की बहादुरी को याद करते हुए उनको नमन किया है. 






जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध में देश के लिए हंसते-हंसते जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करके उनको श्रद्धांजलि दी है. 






विक्की कौशल
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें तिरंगा लहरा रहा है और कारगिल विजय दिवस लिखा हुआ है. विक्की कौशल ने युद्ध के सभी जवानों और उनके परिवार को नमन किया है. 




निम्रत कौर
निम्रत कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की याद में. उनके परिवारों और प्रियजनों के लिए एक खास भावना है, जो राष्ट्र के प्रति प्रेम को दर्शाती है.




यह भी पढ़ें: जब TV की पहली 'नागिन' को एक साल तक नहीं मिला काम, घर का खर्चा चलाना हो गया था मुश्किल, मजबूरी में बेचना पड़ा घर