बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना का नाम भी शामिल है. फिल्म में आमिर खान, सलमान खान,रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इन चारों की जोड़ी ने फिल्म में शानदार काम किया और अपनी कॉमेडी की वजह से दर्शकों को लोट पोट होने पर मजबूर कर दिया था. आज भी फैंस इस फिल्म को देखकर काफी खुश नजर आते हैं. वहीं कुछ वक्त पहले फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने एक इंटरव्यू में इसके पच्चीस साल पूरे होने की खुशी में इसके स्टार्स से जुड़े कई अनसुने किस्से शेयर किए थे.


फिल्म शुरू करने से पहले कुछ तय नहीं था


राजकुमार ने बताया कि, इस फिल्म की शुरुआत करते वक्त मेरे दिमाग न कोई स्टोरी थी और ना ही मैंने इसकी कास्ट के लिए कोई नाम सोच था. लेकिन उस वक्त हम सोचते थे कि आमिर और सलमान के साथ काम करना है और अगर दोनों एक साथ एक ही फिल्म करें तो इससे अच्छा क्या होगा. ऐसे हमने आमिर और सलमान को फाइनल किया और फिर यंग हीरो थे एक्ट्रेस करिश्मा और रवीना तय की गई. हम सभी फिल्म बनते हुए कभी कभी घंटो हंसते थे और फिर शूटिंग रोकनी पड़ती थी.




स्टार्स की अनबन पर बोलें राजकुमार संतोषी


वहीं उस दौरान स्टार्स की अनबन को लेकर उन्होंने बताया कि, सलमान और आमिर सेट पर हमेशा एक-दूसरे की मदद करते थे, लेकिन लड़कियों की बात करें तो वो आपस में बिल्कुल बात नहीं करती थीं. हमने सुना था कि दोनों का एयरपोर्ट पर कोई झगड़ा हुआ था, जिस वजह से इनकी बोलचाल बंद है. फिर जब हम लोग फ़िल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रहे थे, तो रवीना और करिश्मा को एक पोल से बंधा जाना था. तब भी दोनों बिल्कुल बात नहीं कर रही थी, अगर कुछ कहना होता तो मुझे कहती थीं, कि राज जी जरा इनसे (करिश्मा कपूर) कहिए हाथ लूज रखें, मैंने कहा तुम कहो न. उसके बाद  मैंने सब को बोल दिया था कि जबतक ये दोनों एक दूसरे से बात नहीं करती इनकी रस्सी कोई नहीं खोलेगा.




रवीना ने भी सुनाया था किस्सा


वहीं रवीना ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि, शूटिंग के वक्त हम में से कोई भी एक दूसरे से बात नहीं करता था. मैं और करिश्मा तो बिल्कुल बात नहीं करते थे. और लड़कों ने उस वक्त हमारी दोस्ती करवाने की बहुत कोशिश की थी.  मैं जब भी ये याद करती हूं तो सोचती हूं कि आखिर ये फिल्म बन कैसे गई. 


ये भी पढ़ें-


तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने किया था खुलासा- पति ने हनीमून पर लगाई बोली, दोस्त के साथ सोने लिए मजबूर किया


Video: शिमला में मॉर्निंग वॉक पर निकले Anupam Kher को नहीं पहचान सका शख्स, वीडियो बनाकर बोले- मुझे डूब मरना चाहिए