Karisma Kapoor Interesting Facts: 90 की दशक में सुपरहिट फिल्मों की लड़ी लगाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कपूर खानदान (Kapoor Family) से होने के बावजूद उन्हें फिल्मी करियर के  शुरूआती दौर में बहुत पापड़ बेलने पड़े थे. एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने खुद इस बारे में बताया था कि कैसे उनके दादाजी राज कपूर (Raj Kappor) ने उनसे कहा था, 'फिल्मी दुनिया ग्लैमरस तो है लेकिन गुलाब का बिस्तर नहीं है. आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.'


दूसरे कई सेलिब्रिटीज की तरह करिश्मा कपूर भी न्यूमेरोलॉजी में बहुत विश्वास रखती हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने नाम की इंग्लिश स्पेलिंग में बदलाव किया. अपने नाम में से उन्होंने एच हटा लिया था. करिश्मा कपूर हेल्थ और हाइजीन का खास ख्याल रखती हैं. वह टेस्टी खाने की शौकीन हैं. उन्हें नॉर्थ इंडियन खाना बहुत पसंद है. इसके साथ ही वह इटैलियन खाने की भी शौकीन हैं.


'लोलो' नाम रखे जाने के पीछे है मजेदार वजह


सभी जानते हैं कि करिश्मा कपूर का निकनेम 'लोलो' है. करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा से इंस्पायर होकर उनको ये निकनेम दिया था. वैसे आपको बता दें कि, लोलो नाम स्वीट ट्रीट का भी है,  जिसे सिंधी में 'लोली' कहते हैं. बॉलीवुड में मशहूर होने के बाद करिश्मा ने टेलीविजन में भी काम किया है. करिश्मा: द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी में लीड रोल प्ले किया था. करिश्मा ने एक रेडियो जोकी के तौर पर भी काम किया है.






करिश्मा कपूर प्रोजेक्ट्स


करिश्मा कपूर की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, एक्ट्रेस फिल्म 'ब्राउन' (Brown) में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. इस क्राइम ड्रामा के डायरेक्टर अभिनव देव हैं. करिश्मा की अपकमिंग फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस हेलेन भी दिखाई देंगी. साल 1991 में उन्होंने फिल्म 'प्रेम कैदी' (Prem Kaidi) से अपने करियर की शुरूआत की थी. उनके खाते में 'हीरो नंबर 1', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है' (Dil To Pagal Hai), 'जुबैदा' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के नाम दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें


Judaa Hoke Bhi Trailer: 'राज' के बाद फिर खौफ से रूबरू कराने आ रहे हैं विक्रम भट्ट, हॉरर फिल्म 'जुदा होके भी' का ट्रेलर हुआ रिलीज


Khuda Haafiz चैप्टर 2 की शूटिंग करते समय बेहोश हो गए थे Vidyut Jammwal, जानें क्या था मामला