बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अल्ट बालाजी की 'मेंटलहुड' के जरिए अपना डेब्यू कर लिया है. करिश्मा कपूर के कमबैक बाद अब उनकी बेटी समायरा कपूर ने भी अपना एक्टिंग में डेब्यू कर दिया है. करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने शॉर्ट फिल्म Daud से एक्टिंग की शुरुआत की है. बता दें कि समायरा का जन्म साल 2005 में हुआ था. उनकी उम्र 15 साल है.


इस शॉर्ट फिल्म को अभिनेत्री अनन्या पांडे की बहन रयासा पांडे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी एक युवा लड़की की है जो मुंबई की स्लम से ताल्लुक रखती है. लड़की अपनी मां को सपोर्ट करने के लिए पेंसिल बेचती है. इस लड़की को तीन युवा छात्राओं के द्वारा मदद की जाती है. वह उसके लिए जूते खरीदती हैं और उसे अपने सपने पूर करने के लिए प्रेरित करती हैं.






फिल्म को रयासा पांडे ने लिखा और डायरेक्ट किया है और उनके पिता चंकी पांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म में समायरा के अलावा शनाया कपूर का भाई जहान कपूर भी नजर आया है. फिल्म में समायरा अपने दोस्त के साथ सपोर्टिंग रोल में नजर आई हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड