Randhir Babita Reunion: रणधीर कपूर और बबीता ने भुलाए गिले-शिकवे, 35 साल बाद साथ रह रहे करिश्मा-करीना के पेरेंट्स
Randhir Kapoor Babita: 35 साल एक दूसरे से अलग रहने के बाद रणधीर कपूर और बबीता फिर एक साथ आ गए हैं. कपल ने एक छत के नीचे रहना शुरू कर दिया है. वहीं पैरेंट्स के मिलन से करिश्मा-करीना बेहद खुश हैं.
Randhir Kapoor Reunited With Babita: करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की दो सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फैंस अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन आज हम इन कपूर सिस्टर्स के पैरेंट्स से जुड़ी खबर लेकर आए हैं. दरअसल करीना-करिश्मा के पैरेंट्स बबीता और रणधीर कपूर एक बार फिर साथ रहने लगे हैं. बता दें कि 80 के मिड में बबीता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ आरके बंगला छोड़ दिया था और लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में आकर अलग रहने लगी थीं.
पैरेंट्स के साथ रहने से करिश्मा-करीना खुश
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के पैरेंट्स बबीता और रणधीर कपूर एक साथ रहने के लिए वापस आ गए हैं. खबरें है कि वेटरन एक्ट्रेस बांद्रा में अपने पति के रहने के लिए आ गई हैं. वही रणधीर और बबीता की दोनों बेटियां करिश्मा और करीना इस बात से फूली नहीं समा रही हैं कि अब उनके पैरेंट्स एक ही छत के नीचे साथ रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक रणधीर और बबीता का रीयूनियन 7 महीने पहले हुआ था. रणधीर कपूर के बांद्रा स्थित घर में शिफ्ट होने के बाद बबीता अपने पति के साथ रह रही हैं.
View this post on Instagram
35 साल बाद रणधीर कपूर और बबीता का हुआ मिलन
बता दें कि सत्रह साल साथ रहने के बाद रणधीर और बबीता दोनों अलग हो गए थे. हालांकि इस कपल ने कभी तलाक के लिए अर्जी नहीं दी. अफवाहें थीं कि बबीता को रणधीर का लाइफ के प्रति केयरलेस रवैया पसंद नहीं था. इसी वजह से बबीता अपनी बेटियों को लेकर अलग घर में शिफ्ट हो गई थीं और उन्होंने दोनों की देखभाल की और उनके एक्टिंग करियर में एक पिलर के रूप में काम किया. लेकिन अलग होने के 35 साल बाद एक बार फिर रणधीर कपूर और बबीता कपूर का मिलन हो गया है.
रणधीर की बबीता के साथ कैसे हुई थी शादी
इससे पहले रणधीर कपूर ‘द कपिल शर्मा’ शो में आए थे और बताया था कि बबीता के साथ उनका रोमांस कैसे शुरू हुआ था. रणधीर ने ये एक्सेप्ट किया था कि जब वह अपनी एक्स वाइफ बबीता को डेट कर रहे थे तो वह टाइम पास कर रहे थे. लेकिन उनके पैरेंट्स राज कपूर और कृष्णा कपूर ने उनकी शादी की प्लानिंग बनाई थी.
ये भी पढ़ें:-'ऐसी चीज जो करीना के पास है, आपके पास नहीं'- रानी मुखर्जी ने दिया था ऐसा जवाब बेबो रह गई थीं शॉक्ड