इतनी दर्दनाक थी Karishma Kapoor की शादीशुदा जिंदगी, एक्स हसबैंड ने हनीमून पर लगा दी थी एक्ट्रेस की बोली!
Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के साथ बेहद दर्दनाक शादीशुदा जिंदगी गुजारी है. उन्होंने तलाक के बाद खुद इस बात का खुलासा किया था.
Karishma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 2003 में संजय कपूर से शादी की थी, जो 2016 में टूट गई थी. इस शादी से दोनों के एक बेटी और एक बेटा है. करिश्मा कपूर ने तलाक के बाद अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे.
शादी के पहले दिन से ही किया जाने लगा था प्रताड़ित: करिश्मा
करिश्मा के पति संजय कपूर एक बड़े बिजनेसमैन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने बताया था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. उनके मुताबिक, इस शादी में उन्हें काफी ज्यादा टॉर्चर का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि शादी के पहले दिन से ही उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा था.
दोस्तों के साथ लगा दी थी करिश्मा की बोली
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब करिश्मा हनीमून पर गई थीं, तो उनके पति ने दोस्तों के साथ करिश्मा कपूर की बोली तक लगा दी थी. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े करिश्मा ने ऐसे खुलासे किए थे, जिन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. करिश्मा ने बताया कि जब उन्होंने पति का कहना नहीं माना तो, संजय ने उन्हें बुरी तरह से पीटा था.
पहली पत्नी के साथ संबंध का भी आरोप
करिश्मा का यह भी आरोप था कि उनसे शादी के बाद भी संजय के अपनी पहली पत्नी से शारीरिक संबंध थे. इतना ही नहीं, जब करिश्मा ने इसे लेकर संजय से सवाल-जवाब किए तो उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी और करिश्मा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
संजय से पहले करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन से हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही ये सगाई टूट गई थी. इसके बाद उन्होंने संजय कपूर से शादी कर ली थी. करिश्मा से शादी करने से पहले संजय कपूर ने नंदिता महतानी से शादी की थी. अब करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव के साथ तीसरी शादी की है.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone से पहले बी-टाउन की इन हसीनाओं ने मोनोकिनी में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, तस्वीरें बना देंगी दीवाना