Karishma Tanna Video: करिश्मा तन्ना पर चढ़ा DDLJ का खुमार, हसबैंड संग रिक्रिएट किया शाहरुख-कजोल का ये आइकॉनिक गाना
Karishma Tanna Latest Video: करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस सॉन्ग को रिक्रिएट करती नजर आ रही हैं.
![Karishma Tanna Video: करिश्मा तन्ना पर चढ़ा DDLJ का खुमार, हसबैंड संग रिक्रिएट किया शाहरुख-कजोल का ये आइकॉनिक गाना Karishma Tanna make reels on Shah Rukh Khan kajol DDLJ Tujhe Dekha song in Her latest Video Karishma Tanna Video: करिश्मा तन्ना पर चढ़ा DDLJ का खुमार, हसबैंड संग रिक्रिएट किया शाहरुख-कजोल का ये आइकॉनिक गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/d3097210252f4fabc133518c639fe3eb1659006792_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna Tujhe Dekha Song Video: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अक्सर अपने वीडियो-फोटो को लेकर चर्चा का विषय बनती रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर करिश्मा तन्ना का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में करिश्मा बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (DDLJ) के आइकॉनिक सॉन्ग 'तुझे देखा तो' पर हसबैंड वरुण बंगेरा संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
करिश्मा तन्ना ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
दरअसल थोड़ी देर पहले ही बिग बॉस सीजन 8 की उपविजेता रहीं करिश्मा तन्ना ने थोड़ी देर पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करिश्मा अपने पति वरुण बंगेरा के साथ साल 1995 में आईं शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के शानदार सॉन्ग 'तुझे देखा तो' पर रोमांस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही आप ये देख सकते हैं कि करिश्मा तन्ना बिल्कुल काजोल स्टाइल में ट्रेन के पीछे भागती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर करिश्मा तन्ना के इस शानदार वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
स्पेन में फुरसत के पल बिता रही हैं करिश्मा तन्ना
गौरतलब है कि इन दिनों करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) काम से दूर स्पेन में फुरसत के पल बिता रही हैं. इस स्पेन ट्रिप के दौरान वह अपने हसबैंड वरुण बंगेरा के साथ कई बेहतरीन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर चुकी हैं. जिसकी वजह से उनका नाम लाइमालाइट का हिस्सा बन रहा है. मालूम हो कि करिश्मा तन्ना का बिग बॉस-8 (Bigg Boss 8) और नागिन (Naagin) जैसे सीरियल्स के लिए काफी जानी जाती हैं.
Mahima Singh की खूबसूरती पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव, एक्ट्रेस ने खूब गिराई बिजली
विवादों में घिरीं Ratna Pathak Shah, करवा चौथ को अंधविश्वास बताकर महिलाओं का उड़ाया मजाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)