'संजू' की एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को बताया 'बिगड़ैल बच्चा'
फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.
मुंबई: अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'संजू' की रिलीज की तैयारी में जुटीं अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने कहा कि फिल्म में सह-कलाकार रणबीर कपूर के साथ काम करना अद्भुत था और वह पूरी तरह से बिगड़ैल बच्चे की तरह हैं.
रणबीर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर करिश्मा ने बताया, "वह अद्भुत, पूरी तरह से पेशेवर और बिगड़ैल बच्चे हैं. वह सेट पर बहुत मजे करते हैं. उनके पास बहुत अच्छा ह्यूमर है, वह अच्छे तरीके से बात करते हैं और उनके साथ काम करना अच्छा रहा."
करिश्मा तन्ना इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के किरदार में नज़र आएंगी.
'संजू' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म में सोनम कपूर, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.
करिश्मा फिल्में हासिल करने की कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने कहा, "मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन उनकी कहानी दमदार नहीं थी, इसलिए मैं वैसी फिल्में नहीं करना चाहूंगी."