Karishma Tanna On Depression: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म संजू (Sanju) में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने पिंकी का रोल निभाया था. हालांकि, फिल्म में उन्हें सिर्फ कुछ ही सीन्स मिले थे, लेकिन उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. करिश्मा तन्ना ने सालों बाद खुलासा किया कि संजू फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें एक साल तक कोई काम नहीं मिला. वह डिप्रेशन में चली गई थीं. 'संजू' में काम करने के बाद तमन्ना को लगा कि उन्हें अब और काम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
'संजू' के बाद एक साल तक हीं मिला काम
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान, 'संजू में छोटा रोल होने के बावजूद मुझे लगा कि ये फिल्म लाइफ में आगे बढ़ने में मेरी मदद करेगी. लेकिन संजू के बाद मैंने जिस तरह की उम्मीद की थी, वो मुझे मिली नहीं. मैं कहना चाहूंगी संजू के बाद एक साल तक मैं कुछ भी काम नहीं कर रही थी. मैं सोच रहा थी कि क्रिटिक्स ने मेरे काम को लेकर इतना अच्छा लिखा है, भले ही फिल्म में मेरे चार सीन्स थे. मुझे इंडस्ट्री से बहुत उम्मीद थी कि मुझे अब और काम मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.'
डिप्रेशन में चली गई थीं करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने बताया कि काम नहीं मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को मैसेज कर रही थी कि क्या आपने संजू देखी है? क्या आपको मेरी एक्टिंग पसंद आई? उस वक्त मां मेरे साथ थी. मैं उन्हें बताना नहीं चाह रही थी क्योंकि फिर उन्हें टेंशन हो जाएगी. मेरी मां बहुत सेंसेटिव है और मेरे फ्रेंड्स समझेंगे नहीं क्योंकि कोई भी मेरी इंडस्ट्री से नहीं है. करिश्मा ने बताया, 'मेरे मन नकारात्मक विचार आने लगे थे. इसे बाद मैंने खुद को प्रेरित किया. सिर्फ मैं ही जानती हूं कि मैंने खुद को उस दौर से कैसे बाहर निकाला है.
इस सीरीज में नजर आएंगी करिश्मा तन्ना
वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) बहुत जल्द मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता की सीरीज स्कूप (Scoop) में नजर आएंगी. इसमें वह एक क्राइम रिपोर्टर के किरदार में दिखेंगी जिसकी झलक सीरीज के ट्रेलर में मिल चुकी हैं. करिश्मा की सीरीज स्कूप 2 जून, 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
यह भी पढ़ें-'जिसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी...', Shah Rukh Khan के बुरे वक्त को Manoj Bajpayee ने किया याद, बताई ये बात