5 फरवरी 2022 को Karishma Tanna Varun Bangera के साथ लेंगी सात फेरे, अगले साल की पहली शादी हुई बुक
Karishma Tanna-Varun Bangera Wedding Date: अगले साल 2022 फरवरी में करिश्मा तन्ना वरुण बंगेरा से जल्द करने जा रही हैं शादी.
![5 फरवरी 2022 को Karishma Tanna Varun Bangera के साथ लेंगी सात फेरे, अगले साल की पहली शादी हुई बुक Karishma Tanna to tie the knot with Varun Bangera on February 5 2022 5 फरवरी 2022 को Karishma Tanna Varun Bangera के साथ लेंगी सात फेरे, अगले साल की पहली शादी हुई बुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/f1dfa16d969fc3a62975e13994e4d00f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna- Varun Bangera Wedding: बॉलीवुड की दुनिया में लगातार शादी की घंटियां बजती दिखाई दे रही हैं. पहले विक्की-कैट (Vicky Kaushal- Katrina Kaif Wedding) की शादी और अब अंकिता लोखेंडे और (Ankita Lokhande) विक्की जैन(Vicky Jain). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबर आ रही है कि जल्द ही एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी इस शादी के बंधन में जल्द बंधने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा (Karishma Tanna Wedding) अगले साल 5 फरवरी को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) से शादी के बंधन में बंधेंगी. शादी से पहले की रस्में 4 फरवरी से मेहंदी और संगीत समारोह और अगले दिन हल्दी और शादी के साथ शुरू होंगी. साथ ही ये कपल 6 फरवरी को अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखेगा.
View this post on Instagram
कौन है करिश्मा तन्ना का बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा?
आपको बता दें, वरुण बंगेरा मुंबई के एक बिज़नेसमैन है और उनका रियल एस्टेट का काम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने 12 नवंबर को सगाई की थी. उनकी सगाई में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि ‘करिश्मा ने अपनी शादी के बारे में चुप्पी साध ली है. वो अपने निजी जीवन के बारे में कुछ ज्यादा नहीं बताना चाहती. वो चाहती हैं कि ये पूरे परिवार और दोस्तों का मामला हो.’ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों लगभग डेढ़ साल पहले एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. फिर उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया.
आपको बता दें, वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करिश्मा के साथ कई फोटोज़ शेयर की हुई है. करिश्मा ने कई टीवी शो में अभिनय किया है जिसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी (kyunki saas bhi kabhi bahu thi), बाल वीर (Baal Veer), नागिन 3 (Naagin 3) और रियलिटी शो जैसे बिग बॉस (Bigg Boss), नच बलिए (Nach Baliye), झलक दिखला जा (jhalak dikhhla jaa) और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी (Khtron ke Khiladi) शामिल हैं. उन्होंने ग्रैंड मस्ती, संजू और सूरज पर मंगल जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)