करिश्मा कपूर लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में करेंगी एंट्री, करीना-मलाइका ने इस तरह दी शुभकामनाएं
करिश्मा कपूर एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. करिश्मा ने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है.
![करिश्मा कपूर लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में करेंगी एंट्री, करीना-मलाइका ने इस तरह दी शुभकामनाएं karisma kapoor announces new project brown kareena kapoor malaika arora wishes her करिश्मा कपूर लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में करेंगी एंट्री, करीना-मलाइका ने इस तरह दी शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/b265464e1e866639bcdb5085e5191c0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. आज भी करिश्मा अपने फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. करिश्मा अब एक्टिंग की दुनिया में लंबे समय के बाद वापसी करने जा रही हैं. करिश्मा आखिरी बार वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आईं थीं. अब दो साल बाद करिश्मा ने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया है जिसका नाम ब्राउन है. करिश्मा के नए प्रोजेक्ट को लेकर उनकी बहन करीना कपूर और दोस्त मलाइका अरोड़ा ने शुभकामनाएं दी हैं.
करिश्मा कपूर ने क्लैप के साथ फोटो शेयर की है जिसमें वह उसके पीछे खड़ी नजर आ रही हैं. फोटो में करिश्मा की सिर्फ आंखें नजर आ रही हैं. क्लैप पर उनके प्रोजेक्ट ब्राउन का नाम लिखा हुआ है. अबी ये साफ नहीं है कि ये फिल्म या वेब सीरीज होने वाली है. करिश्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत के लिए. इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाली और ब्राउन हार्ट इमोजी शेयर की.
View this post on Instagram
करीना कपूर ने शेयर किया पोस्ट
करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर ने अपनी बहन को ऑल द बेस्ट कहा है. करीना ने करिश्मा का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए यू आर द बेस्ट का स्टिकर लगाया है. करीना के साथ मलाइका अरोड़ा ने भी करिश्मा को मोटिवेट किया है. मलाइका ने करिश्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- विश यू ऑल द बेस्ट.
करिश्मा कपूर की ब्राउन को अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं. अभिनय डेली बेली, फोर्स 2 और ब्लैकमेल जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इस प्रोजेक्ट में करिश्मा के साथ सूर्य शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. सूर्य इससे पहले सीरीज अनदेखी में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Lalit Modi Biopic: ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, IPL की कहानी से उठाया जाएगा पर्दा
Bawaal: वरुण धवन की 'बवाल' के सेट से लीक हुई तस्वीर, बुलेट पर कूल अवतार में नजर आए एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)