टीवी पर बूढ़ी दादी भी बन चुकी हैं करिश्मा कपूर, लुक देखकर आपका सिर भी जाएगा चकरा
Karisma Kapoor Tv Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने टीवी पर भी काम किया है. उनका एक शो आया था जिसमें उनका गेटअप देखकर हर कोई चौंक गया था.
![टीवी पर बूढ़ी दादी भी बन चुकी हैं करिश्मा कपूर, लुक देखकर आपका सिर भी जाएगा चकरा karisma kapoor as dadi played in karishma the miracle of destiny actress look viral टीवी पर बूढ़ी दादी भी बन चुकी हैं करिश्मा कपूर, लुक देखकर आपका सिर भी जाएगा चकरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/8ca23ed946e60d6ce27f7c48c8e824041720589273852355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karisma Kapoor As Dadi: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं. वो बेशक स्टारकिड थीं लेकिन उन्होंने खुद को प्रूफ किया है और हर तरह के रोल करने से पीछे नहीं हटी हैं. करिश्मा ने अपने करियर में बूढ़ी दादी तक का रोल निभाया है. करिश्मा के इस रोल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे. करिश्मा जल्द ही डांस रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं पर क्या आपको पता है करिश्मा ने पहले भी टीवी पर काम किया है. उनका सीरियल्स ऐसा था कि उन्होंने हर जनरेशन का रोल निभाया.
करिश्मा कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म प्रेम कैदी से की थी. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में राजा बाबू, अंदाज अपना अपना समेत कई फिल्में शामिल हैं.
बूढ़ी दादी बनी थीं करिश्मा
करिश्मा ने सा 2003 में आए थो करिश्मा द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी में काम किया था. इस शो से उन्होंने अपना टीवी डेब्यू किया था. इस शो में उन्होंने डबल रोल निभाया था. वो दो जनरेशन के किरदार में नजर आईं थीं. एक में उन्होंने यंग लड़की का रोल किया था और दूसरा बूढ़ी दादी का. बूढ़ी दादी के लुक में आप करिश्मा को आज देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. आप बार-बार चेक करेंगे कि क्या ये वो ही करिश्मा हैं. कई बार उनके दादी के गेटअप की फोटोज भी वायरल हो चुकी हैं.
अब फिर बनेंगी जज
करिश्मा ने टीवी पर फिर वापसी कर ली है. उन्होंने पहले भी कई डांस रियलिटी शो जज किए हैं और एक बार फिर शो जज करने जा रही हैं. करिश्मा इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को जज करने वाली हैं. ये शो 13 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. शो के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं. जिसे देखकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)