Karisma Kapoor Education: बॉलीवुड में लोलो के नाम से मशहूर करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं. करिश्मा कपूर ने अपनी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव का डटकर सामना किया है. करिश्मा कपूर के फैंस शायद ही इस बात को जानते हों कि इसी उतार चढ़ाव के चलते वो बस छठी क्लास तक ही पढ़ पाईं. इससे आगे की पढ़ाई उन्हें छोड़नी पड़ी.
करिश्मा कपूर की एजुकेशन
करिश्मा कपूर जब स्कूल जाती थीं पढ़ने के लिये तो उस वक्त उनके मां-बाप यानी रणधीर कपूर और बबीता के बीच काफी दिक्कतें चल रही थीं. इसके चलते करिश्मा का बचपन काफी मुश्किल भरा रहा. ये दिक्कतें कम नहीं हो सकीं. इसी सब के चलते करिश्मा को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई. इसी वजह से वो बस कक्षा 6 तक ही पढ़ पाईं.
फिल्म राजा हिंदुस्तानी से मिली पहचान
बॉलीवुड में फिल्म प्रेम कैदी से एंट्री करने वाली करिश्मा कपूर को फिल्म राजा हिंदुस्तानी से एक नई पहचान मिली. फिल्म में उनका और आमिर खान का किस चर्चा का विषय बन गया था. राजा हिंदुस्तानी उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. फिल्म में करिश्मा के काम को बहुत पसंद किया गया. उन्हें अपने काम के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड भी मिला था.
फिलहाल आजकल करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं. इसके साथ वो टीवी रियल्टी शोज में अक्सर दिखती रहती हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म जमानत (Zamaanat) में देखा गया था. फैंस को उनकी वापसी का दिल से इंतजार है.
मुंबई से स्कूलिंग और न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन, जानें सैफ की बेटी Sara Ali Khan ने कहां तक की है पढ़ाई