Govinda Kader Khan Comedy Movie: गोविंदा के साथ कादर खान ने एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों फिल्में की थीं. उस दौर में गोविंदा-कादर खान की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था और इनकी जोड़ी का मतलब फिल्म का हिट होना माना जाता था. 29 साल पहले ऐसी ही ए फिल्म हीरो नंबर 1 आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और लोगों के दिलों में जगह बनाई.


फिल्म कूली नंबर 1 का रीमेक डेविड धवन ने 2020 में आई थी. इसमें गोविंदा का रोल वरुण धवन ने की थी जो ओटीटी पर ही रिलीज की गई लेकिन उसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. 1995 में आई फिल्म कूली नंबर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाई की थी और इससे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए.






'कूली नंबर 1' को पूरे हुए 29 साल


30 जून 1995 को फिल्म कूली नंबर 1 रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था. इस फिल्म को वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान, कंचन, हरीश कुमार, सदाशिव अमरापुरकर और शक्ति कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे.


'कूली नंबर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म कूली नंबर वन गोविंदा के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. इसमें करिश्मा कपूर के साथ एक बार फिर गोविंदा की जोड़ी सुपहिट साबित हुई. Sacnilk के अनुसार, फिल्म कूली नंबर 1 का बजट 3.50 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 21.15 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट साबित हुआ था.


'कूली नंबर 1' की कहानी


फिल्म में एक कूली कहानी दिखाई गई है. कूली राजू (गोविंदा) शादी करना चाहता है और एक पंडित (सदाशिव) जिसे एक घमंडी अमीर जमींदार होशियार सिंह (कादर खान) बेइज्जत करके निकालता है. पंडित राजू की शादी होशियार सिंह की बेटी मालती से कराकर अपनी बेइज्जती का बदला लेता है जिसमें उनकी मदद दीपक (हरीश कुमार) करता है. शादी के बाद वो फिर से कूली का काम करते होशियार सिंह को नजर आता है और फिर राजू के जुड़वा भाई की कहानी चलती है. ये कहानी कुछ ऐसे मोड़ पर जाती है जिसमें एक्शन और कॉमेडी बेशुमार है. इस फिल्म को फ्री में आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.




'कूली नंबर 1' के अनसुने किस्से


फिल्म कूली नंबर 1 एक बेहतरीन पैकेज है जिसमें रोमांस, ड्रामा, एक्शन और बेहतरीन कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से हैं जिन्हें फैंस को जानना चाहिए. यहां बताए गए किस्से आईएमडीबी के मुताबिक बता रहे हैं..


1.'मैं तो रस्ते से जा रहा था' वाला सुपरहिट गाना बैंगलुरू के एक सिंगल प्लैक्स थिएटर के बाहर फिल्माया गया था. जब ये फिल्म उसी थिएटर में रिलीज हुई तो तीन हफ्तों तक हाउसफुल रहा.


2.डेविड धवन ने इस फिल्म का नाम 'कूली' रखना चाहा था लेकिन ये नाम पहले से मोहन देसाई ने रजिस्टर्ड किया हुआ था. इसलिए फिल्म का नाम 'कूली नंबर 1' रखा था.


3.फिल्म आंखें (1993) देखने के बाद वाशु भगनानी डेविड धवन के साथ काम करने के लिए काफी परेशान थे. लेकिन फाइनली इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया.


4.फिल्म शोला और शबनम (1992) के बाद से डेविड धवन ने सोच लिया था कि वो गोविंदा के साथ लंबे समय तक अलग-अलग फिल्मों में काम करेंगे. उस समय गोविंदा भी कहते थे कि उनकी दो बीवी हैं एक सुनीता और दूसरे डेविड धवन.


5.'मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाने को पूरे भारत में खूब पसंद किया गया था. इस गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया था. इस गाने को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.


यह भी पढ़ें: पुरानी फिल्मों के हैं शौकीन? तो देख डालिए ये 3 ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में, सिनेमा प्रेमियों के लिए होगा कमाल का एक्सपीरियंस