Karisma Kapoor On Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन पर बहुत कम नजर आई हैं, लेकिन अब वह फिल्म मर्डर मुबारक से एक दशक बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. हालांकि, इस बीच उन्होंने कुछ वेब सीरीज में काम किया है. इस बीच करिश्मा कपूर ने कहा कि उन्हें 'कमबैक' जैसा लेबल बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इसके अलावा उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से इतने लंबे समय तक दूर रहने की वजह भी बताई है.
करिश्मा कपूर ने बताई फिल्मों से ब्रेक लेने की वजह
ई-टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान करिश्मा कपूर ने फिल्मों से लंबे गैप को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये मेरी चॉइस थी. मेरे बच्चे छोटे थे. मैं घर पर रहना चाहती थी. मैंने कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. मैं स्कूल के बाद काम करने लगी थी और मैंने एक के बाद एक कई फिल्में की हैं. मैंने कई सालों तक एक दिन में चार शिफ्ट और एक दिन में तीन शिफ्ट में काम किया है.'
'मेरी हर साल 8 से 10 फिल्में रिलीज होती थी. शुक्र है कि उनमें से ज्यादातर सफल रही हैं. मैंने बहुत काम किया था और मुझे लगता है कि इससे मैं बहुत थक गई थी और फिर मैंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया, क्योंकि मैं 100 दिनों के लंबे आउटडोर शूट शेड्यूल के लिए नहीं जाना चाहती थी और इसके बजाय मैंने एक आसान राह चुनी.'
'कमबैक' लेबल बिल्कुल भी नहीं है पसंद
करिश्मा कपूर ने ये भी बताया कि वह उन्हें 'कमबैक' टैग बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, 'आप मुझे बताओ कि जब कोई कुछ सालों के बाद ऑफिस वापस आता है, तो क्या वह कॉर्पोरेट जगत में वापसी कर रहा है या नहीं? वह अभी काम पर वापस आया है. और लोग उस व्यक्ति के साथ सामान्य व्यवहार करते हैं. मुझे लगता है कि एक्टर्स के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए. चाहे वह पुरुष हों या महिला, लेकिन इसे खासकर महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है'.
बताते चलें कि करिश्मा कपूर की फिल्म मर्डर मुबारक का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं, जिसमें सारा अली खान भी नजर आएंगी. पिछली बार करिश्मा ने 'डेंजरस इश्क' में किया था, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें-Bhojpuri News: कड़ाके की धूप में खून से लथपथ नजर आए पवन सिंह! वायरल उनकी फिल्म बॉस का एक्शन सीन वाला वीडियो