#MeToo पर अब करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोषियों को मिले सजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का बयान सामने आया है. करिश्मा कपूर का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में दोषी पाए जाने वालों को सजा दी जानी चाहिए.
बॉलीवुड में चल रही मीटू मुहिम के चलते कई ऐसे नाम सामने आएं हैं जिन्हें जानकर आम तो क्या खास लोग भी हैरान हैं. इस मामले को लेकर कई बड़े स्टार्स ने खुलकर मीटू का समर्थन भी किया है. अब इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का बयान सामने आया है. करिश्मा कपूर का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में दोषी पाए जाने वालों को सजा दी जानी चाहिए.
डीएनए से बात करते हुए करिश्मा ने कहा, ''आए दिन इस प्रकार महिलाओं की कहानियां सुनने के बाद मैं शॉक में हूं. लेकिन मैं इन महिलाओं की हिम्मत का सम्मान करती हूं. उन महिलाओं ने बहुत कुछ सहा है. लेकिन ये बहुत बड़ी बात है कि वो आज सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई है.''
उन्होंने कहा, ऐसे मामलों में पाए जाने वाले दोषियों को सजा दी जानी चाहिए. साथ ही वर्क प्लेस को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास करने पड़ेंगे. मैं उन महिलाओं से कहना चाहती हूं कि अपने साथ हुई इन घटनाओं को लेकर आपको अपनों से बात करनी चाहिए.
आपको बता दें कि मीटू मुहिम के चलते बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक के कई बड़े नाम बेपर्दा हुए हैं और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें नाना पाटेकर, साजिद खान, विकास बहल जैसे स्टार्स शामिल हैं.