Karisma Kapoor On Neetu-Babita: ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू कपूर ने एक्टिंग छोड़ दी थी. वहीं रणधीर कपूर के साथ घर बसाने के बाद बबीता ने भी फिल्मों से दूरी बना ली थी. जिसके बाद से ये दावा किया जाने लगा कि कपूर खानदान की औरतें काम नहीं करतीं. अब करिश्मा कपूर ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है और ये भी बताया है कि नीतू कपूर और बबीता ने एक्टिंग क्यों छोड़ी.
करिश्मा कपूर हाल ही में जाकिर खान के शो आपका अपना जाकिर में खुलासा किया कि उनकी मां या चाची ने शादी के बाद अपनी पसंद से एक्टिंग छोड़ी थी. कपूर खानदान में औरतों को काम करने की इजाजत ना होने के दावे पर उन्होंने कहा- 'ये सब बातें हैं, मुझे इजाजत थी या नहीं.'
'उनको घर बसाना था, बच्चे करने थे...'
करिश्मा ने आगे कहा- 'जब मेरी मम्मी की शादी हुई और नीतू आंटी की शादी हुई, उनकी पसंद थी कि उनको घर बसाना था, बच्चे करने थे और करियर अच्छा हुआ था. उनकी चॉइस थी. इसी तरह, शम्मी अंकल और शशि अंकल की बीवियां, गीता बाली जी और जेनिफर आंटी, उन्होंने काम किया शादी के बाद. तो ऐसी कुछ बात है कि कपूर परिवार में शादी के बाद काम नहीं कर सकते या कपूर लड़की काम नहीं कर सकती, ऐसा कुछ नहीं था.'
फिल्मी दुनिया में सफल रहीं कपूर सिस्टर्स
बता दें कि कहा जाता है कि करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने कपूर फैमिली में औरतों के एक्टिंग ना करने की परंपरा को तोड़ा था. दोनों बहनें फिल्मी दुनिया में कामयाब रहीं. जहां करीना कपूर अब तक फिल्मों में एक्टिव हैं तो वहीं करिश्मा ने थोड़ी दूरी बना ली है. करिश्मा आखिरी बार फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आई थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: एक गाने से मिली शोहरत, लाइफ जर्नी पर बनी डॉक्यूमेंट्री, जानें कौन हैं एपी ढिल्लों जिनके घर हुई फायरिंग