एक्ट्रेसेस को बाथरूम-कपड़े बदलने के लिए जाना होता था पेड़ों के पीछे, करिश्मा ने याद किए बॉलीवुड के दर्द भरे दिन
Karisma Kapoor Bollywood Days: करिश्मा कपूर ने पुराने दिन याद किए हैं. उन्होंने बताया कैसे शूटिंग होती थी. साथ ही करिश्मा ने उस दौर के स्ट्रगल के बारे में भी बात की.
Karisma Kapoor Bollywood Days: बॉलीवुड में लंबा वक्त गुजार चुकीं करिश्मा कपूर की गिनती आज की तारीख में सीनियर मोस्ट एक्ट्रेस में होती है. 1991 में प्रेम कैदी जैसी फिल्म से डेब्यू करने वाली करिश्मा कपूर ने 90 और 2000 के दशक में एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में की. फिलहाल करिश्मा कपूर एक डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर जज कर रही हैं, जहां पर उन्होंने बॉलीवुड के पुराने दौर, संघर्ष और तकलीफों को याद करते हुए बताया कि फिल्म इंडस्ट्री कितना बदल चुकी है.
जीनत अमान के रेट्रो लुक में आने वाले एपिसोड में करिश्मा नजर आने वाली हैं. इसी एपिसोड के प्रोमो में करिश्मा कपूर बॉलीवुड के दौर बारे में बात करते हुए दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल तो पागल है के दौरान पहली बार वो और उनके को-स्टार्स सेट पर मॉनिटर देखकर पागल हो गए थे. उस वक्त हम काफी उत्साहित थे कि हम वो देख सकते हैं जो सेट पर कर रहे हैं.
ऐसे थे बॉलीवुड के पुराने दिन
उन्होंने कहा- पहली फिल्म दिल तो पागल है के दौरान पहली बार मॉनिटर सेट पर इस्तेमाल हुआ. डांस शूट के दौरान. यश जी जब लेकर शूट पर आए तो मैं, आदि और उदय जैसे की पागल ही हो गए. हम देख सकते थे कि हम क्या कर रहे हैं, हम शॉट देने के बाद आकर देखते थे.
करिश्मा ने कहा कि पहली बार जुबैदा की शूटिंग के दौरान उन्होंने साइंड सिंक के बारे में जाना. एक्ट्रेस ने कहा कि लाइव साउंड के लिए पहली बार उन्होंने लेपल माइक्रोफोन्स पहने थे. उन्होंने कहा कि उस दौर में एक्ट्रेस के पास अपनी वैन या पार्क नहीं होते थे. हम लोग चेंज करने के लिए पेड़ों के पीछे जाते थे. हम झाड़ के पीछे जाकर चेंज करते थे और बाथरूम भी जाते थे.
उन्होंने कहा कि पिछले 40-50 साल में चीजें बहुत बदल गई हैं.
करिश्मा कपूर ने प्रेम कैदी से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने जिगर, राजा बाबू, अंदाज, राजा हिंदुस्तानी और कुली नंबर जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की थी. उन्होंने 2003-2012 तक इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने डेंजरस इश्क से वापसी की थी. उन्होंने इसी साल ओटीटी डेब्यू किया, मर्डर मुबारक में उनके रोल को लोगों ने काफी प्यार दिया.
ये भी पढ़ें- Stree 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'स्त्री 2', अब फिल्म के नाम हुआ ये रिकॉर्ड