Sunny Deol की वो फिल्म जिसके एक डांस मूव्स पर बने ढेरों मीम्स, छप्पड़ फाड़कर हुई थी कमाई
Jeet Unknown Facts: सलमान खान, सनी देओल और करिश्मा कपूर की फिल्म जीत की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में सनी देओल का एक डांस स्टेप काफी वायरल हुआ था जिसपर ढेरों मीम्स बने.
Jeet Unknown Facts: सोशल मीडिया पर अक्सर आप ढेरों मीम्स देखते होंगे. कई मीम्स तो फिल्मों के वीडियो के जरिए सामने आते रहते हैं. उन मीम्स में सनी देओल का गाना 'यारा ओ यारा' खूब पॉपुलर रहा और इसपर मीम्स भी काफी बने. सनी देओल का डांस स्टेप्स खूब फेमस हुआ था और इसी स्टेप पर मीम्स बने जो लोगों को पसंद आता है.
फिल्म जीत में सनी देओल के अलावा सलमान खान और करिश्मा कपूर भी अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी लेकिन ये पूरी फिल्म सनी देओल की वजह से ही हिट हुई थी. इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से हैं जिनके बारे में चलिए बताते हैं.
'जीत' की रिलीज को 28 साल पूरे
23 अगस्त 1996 को फिल्म जीत रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन राज कंवर ने किया था और फिल्म की प्रोडक्शन टिप्स इंडस्ट्री ने संभाला था. फिल्म में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, आलोक नाथ, अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
'जीत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म जीत ने अच्छी कमाई की थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म जीत का बजट 6 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वर्ल्डवाइड किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
'जीत' के अनसुने किस्से
फिल्म 'जीत' एक सफल फिल्म है. इसमें सलमान खान और करिश्मा कपूर भी थे लेकिन सफलता का ज्यादा श्रेय सनी देओल को गया था. इस फिल्म को आपने कई बार देखा होगा लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें हैं जिन्हें आपने शायद ही कहीं सुना होगा और इन्हें हम आईएमडीबी के अनुसार यहां बता रहे हैं.
1.'जीत' का सुपरहिट गाना 'यार ओ यारा' में सनी देओल का डांस खूब पॉपुलर हुआ था. इस गाने के मीम्स सबसे ज्यादा बनाए गए और इस गाने के वीडियो पर ही मीम्स इंटरनेट पर आग की तरह फैले.
2.'जीत' में सलमान खान और सनी देओल पहली बार साथ में नजर आए थे. उनका इस फिल्म में सामना गुस्से वाले सीन्स से ही हुआ फिर भी इन्हें पर्दे पर पसंद किया गया.
3.सनी देओल और करिश्मा कपूर की जोड़ी में बनी फिल्म 'जीत' 1996 में आई थी और उसी साल उनकी फिल्म अजय भी रिलीज हुई थी लेकिन ये 'जीत' सुपरहिट हुई थी.
4.करिश्मा कपूर का रोल पहले जूही चावला करने वाली थीं. उन्होंने फिल्म साइन भी कर लिया था लेकिन उनकी कुछ पर्सनल प्रोबलम की वजह से उन्हें फिल्म ड्रॉप करनी पड़ी थी.
5.सनी देओल की वजह से कनाडा में भी 'जीत' को बिगेस्ट ओपनिंग मिली थी. कनाडा में सनी देओल की फैन फॉलोविंग पंजाबी की वजह से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: 'मस्तराम' वाली 'सरिता भाभी' शेयर करती हैं ऐसी तस्वीरें, जिन्हें पब्लिकली देखना है मना!